Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘हमारे पास VFX है…’ Sitaare Zameen Par में 23 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:59 PM (IST)

    आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा ने काम किया है। अपनी उम्र से छोटी एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच एक्टर ने 23 साल छोटी एक्ट्रेस संग काम करने पर बात की है।

    Hero Image
    सितारे जमीन पर फिल्म पर क्या बोले आमिर खान (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परेफक्शनिस्ट आमिर खान एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं। इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा स्क्रीन शेयर करेंगी। दोनों की उम्र के बीच करीब 23 साल का अंतर है। इससे पहले सलमान खान के ऊपर भी छोटी उम्र की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करने पर सवाल खड़े किए गए थे। अब हेटर्स के निशाने पर आमिर खान आ गए हैं और उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान (Aamir Khan) सितारे जमीन पर के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने जेनेलिया और अपनी उम्र को लेकर खड़े किए गए सवालों पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही, उन्होंने बताया है कि अब यह चीज सामान्य कैसे हो गई है।

    जेनेलिया संग काम करने पर बोले आमिर खान

    बॉलीवुड के चुनिंदा बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में आमिर खान का नाम शामिल किया जाता है। एक्टिंग ही नहीं, उनके पास अपनी बात को बेहतर ढंग से समझाने की कला भी है। जेनेलिया संग उम्र के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात की।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- 'सिर्फ एक्शन मूवी चल रहीं', Sitaare Zameen Par के लिए तनाव में Aamir Khan, बताया- बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं

    इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह बात मेरे मन में भी आई थी, लेकिन सितारे जमीन पर फिल्म में हम दोनों ही 40 साल के करीब की उम्र के किरदार निभा रहे हैं। इतना ही नहीं, जेनेलिया भी करीब उतनी ही उम्र की हैं। मैं जरूर 60 साल का हूं, लेकिन आज के समय में हमारे पास वीएफएक्स का लाभ है।'

    आज के समय में उम्र नहीं कोई बाधा 

    अभिनेता ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि 'पहले, अगर मैं 18 साल की उम्र का किरदार निभाता था, तो खुद को कैरेक्टर के लिए फिट करना पड़ता था। जैसा कि अनिल कपूर ने ईश्वर फिल्म में किया था। वह काफी जवान थे और उन्होंने 80 साल के व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। बड़े पर्दे पर वह अपनी उम्र से कहीं ज्यदा बड़े नजर आए थे, जो किसी भी एक्टर के लिए रोचक होता है। खैर, आज एक्टर को वीएफएक्स की मदद से आसानी से 80 साल की उम्र या फिर रियल आयु से छोटा भी दिखाया जा सकता है। यही कारण है कि अब एक्टर्स के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है।'

    Photo Credit- IMDb

    सितारे जमीन पर की रिलीज डेट को लेकर बात करें, तो फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब देखना होगा कि यह फिल्म आमिर खान का कमबैक करवा पाती है या नहीं।

    ये भी पढ़ें- राम गोपाल वर्मा के साथ अनबन पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं और वह कभी भी...'