Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर्फ एक्शन मूवी चल रहीं', Sitaare Zameen Par के लिए तनाव में Aamir Khan, बताया- बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:39 AM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) रिलीज होने वाली है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बारे में अभिनेता ने बात की है। उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर कामयाब होगी या नहीं। यह सुपरहिट मूवी तारे जमीन पर की सीक्वल है।

    Hero Image
    आमिर खान ने सितारे जमीन पर की कामयाबी पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान के लिए पिछले कुछ साल ठीक नहीं रहे। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता के बाद अभिनेता ने पांच साल के बाद लाल सिंह चड्ढा के साथ कमबैक किया, लेकिन यह फिल्म भी असफल साबित हुई। अब अभिनेता तीन साल बाद अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो तारे जमीन पर की सीक्वल सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा लहराएगी या नहीं, इस बारे में एक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में बात की है। वह इस बात से थोड़ा परेशान हैं कि आजकल बड़े पर्दे पर सिर्फ एक्शन फिल्में ही चल रही हैं। उनकी फिल्म की कहानी तो अच्छी है, लेकिन यह चलेगी या नहीं, इस बारे में वह श्योर नहीं हैं।

    बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप होगी सितारे जमीन पर?

    गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, "जब मैं आज फिल्म देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं इससे काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि हमने जो बनाने का फैसला किया था, वो हमने बना लिया है। क्या यह बॉक्स ऑफिस पर चलेगी? मुझे नहीं पता। सच तो यह है कि मेरे पूरे करियर में, जब भी मेरी फिल्म रिलीज़ होती है, मैं अचानक सचेत हो जाता हूं।"

    Sitaare Zameen Par

    Photo Credit - Instagram

    आमिर ने कहा, "मेरी फिल्म कॉमेडी है, लेकिन अभी सिर्फ एक्शन चल रहा है। जब 'गजनी' आई थी, तब मेरी फिल्म एक्शन थी, लेकिन तब एक्शन नहीं चल रहा था। कोई भी एक्शन नहीं देखना चाहता।"

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan की इस सुपरहिट फिल्म के 5 गाने हैं कॉपी? मूवी की कहानी भी नहीं है ओरिजिनल

    सितारे जमीन पर को लेकर तनाव में आमिर खान

    आमिर खान का कहना है कि पिछले कुछ समय से सिर्फ एक्शन मूवीज ही चल रही हैं और लीग से हटकर मूवी लाने को लेकर वह थोड़े तनाव में हैं। बकौल पीके अभिनेता, "मेरी फिल्म हमेशा ऐसे समय पर रिलीज होती है जब उसका समय बिल्कुल सही नहीं होता है। जब मेरी कॉमेडी फिल्म रिलीज होती है, तब एक्शन फिल्में चल रही होती हैं। इसलिए मैं हमेशा तनाव में रहता हूं कि मुझे नहीं पता कि अभी हर कोई एक्शन देखना चाहता है या नहीं। पिछली 12 फिल्में एक्शन और ब्लॉकबस्टर रही हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

    आमिर ने आगे कहा, "इसलिए मेरा मानना ​​है कि यह एक बहुत ही दिल को छू लेने वाली और खूबसूरत कहानी है जो लोगों से बहुत गहराई से जुड़ेगी, यही मैं उम्मीद कर रहा हूं लेकिन अभी हर कोई एक्शन फिल्में देखना चाहता है।"

    मालूम हो कि सितारे जमीन पर का निर्देशन आर.एस प्रसन्न ने किया है। यह फिल्म स्पेनिश स्पोर्ट्स ड्रामा चैम्पियंस की हिंदी एडेप्टेशन है। मूवी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- '90 साल की उम्र में करेंगी डेब्यू...'Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par में नजर आएंगी उनकी मां