Aamir Khan की अगली फिल्म पर लगी मुहर, इस साउथ डायरेक्टर संग पहली बार करेंगे काम
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने अपने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए अगली फिल्म का एलान किया है और बताया है कि वह आने वाले समय में एक मशहूर सिनेमा के निर्देशक संग काम करते दिखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। आमिर इस समय वह इस मूवी के प्रमोशन में लगे हुए हैं। ऐसे में उनसे सितारे जमीन पर के बाद उनकी अगली फिल्म को लेकर सवाल पूछा गया है।
जिस पर एक्टर ने जवाब देते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है और बताया है कि उनकी अगली फिल्म एक मशहूर सिनेमा के निर्देशक के संग होने वाली है। आइए इस लेख में आमिर खान की अपकमिंग फिल्म से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट जानते हैं।
आमिर की अगली मूवी का हुआ एलान
सितारे जमीन पर के प्रमोशन के दौरान आमिर खान की अगली फिल्म को लेकर चर्चा हुई। जिस पर एक्टर ने खुलकर बात की है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा- मैं अपनी अगली फिल्म के लिए निर्देशक लोकेश कनगराज संग डील कर रहा हूं। हम लोग इस पर काम भी कर रहे हैं, ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। अगले साल की बीच में हम इसे शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 'ज्ञान मत बांटो...' Shah rukh Khan की फिल्म Raaes के निर्देशक ने Aamir Khan पर कसा तंज, फिर डिलीट किया पोस्ट
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
हालांकि, इस दौरान आमिर खान ने फिल्म के टाइटल को रिवील नहीं किया है। लेकिन बॉलीवुड फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर है कि लोकेश के साथ आमिर नजर आएंगे। इससे पहले लोकेश कनगराज साउथ सिनेमा में मास्टर, विक्रम, लियो और कैथी जैसी धुआंधार फिल्में बनाकर फैंस का मनोरंजन कर चुके हैं।
-
मास्टर
-
विक्रम
-
लियो
-
कैथी
इसके अलावा बतौर डायरेक्टर आने वाले समय में लोकेश कनगराज दिग्गज साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म कुली लेकर आ रहे हैं, जो इसी साल 14 अगस्त दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
सितारे जमीन पर से होगा आमिर का कमबैक
आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते दिखेंगे। उनकी ये मोस्ट अवेटेड मूवी 20 जून को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है और माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर आमिर का पुराना जादू देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।