Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन में डिस्लेक्सिया से लड़े थे जुनैद खान, पिता Aamir Khan को याद आई 'तारे जमीन पर'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:22 AM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) फिल्मों एक्टिंग के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सु्र्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) को लेकर खुलकर बात की है। अभिनेता ने बताया कैसे उनके बेटे को डिस्लेक्सिया के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

    Hero Image
    जुनैद खान का बचपन था संघर्षों भरा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) के डिस्लेक्सिया के बारे में खुलासा किया। एक ‘तारे जमीन पर’ फैन मीट में उन्होंने बताया कि जुनैद को यह कंडीशन थी, और इसीलिए 2007 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ उनके दिल को गहराई से छू गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर ने कहा कि वह पहले इस बारे में नहीं बोले क्योंकि वह जुनैद की निजता का सम्मान करना चाहते थे। अब, चूंकि जुनैद ने खुद इस बारे में खुलकर बात की है, आमिर ने अपनी भावनाएं साझा कीं।

    जुनैद खान की मुश्किलें

    आमिर ने बताया कि शुरू में उन्हें जुनैद की पढ़ने-लिखने की समस्याओं को समझने में दिक्कत हुई। वह कहते हैं, “जुनैद का लिखावट बहुत खराब था। मैं उसे डांटता था कि इतना बुरा कैसे लिख सकता है? वह ‘for’ को ‘from’ पढ़ता था। मुझे समझ नहीं आता था कि वह इतनी आसान चीजें क्यों नहीं समझ पाता।” बाद में उन्हें पता चला कि जुनैद को डिस्लेक्सिया है।

     Photo Credit- X

    आमिर ने कहा, “मैं शुरू में फिल्म के पिता नंदकिशोर अवस्थी की तरह था, जो अपनी गलती नहीं समझता।” इस अनुभव ने उन्हें जुनैद को बेहतर समझने और सपोर्ट करने में मदद की।

    ये भी पढ़ें- 'मैं इसके बाद कुछ नहीं...', Mahabharat के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे Aamir Khan?

    जुनैद ने भी सुनाई अपनी कहानी

    जुनैद ने जनवरी 2025 में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके माता-पिता, आमिर और रीना दत्ता, को ‘तारे जमीन पर’ का स्क्रिप्ट पढ़ते समय उनकी डिस्लेक्सिया का अहसास हुआ। जुनैद ने कहा, “मुझे 6-7 साल की उम्र में डिस्लेक्सिया का पता चला। मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत सपोर्ट किया, जिससे यह मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहा।” उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें पढ़ाई के दबाव से बचाया गया।

    Photo Credit- X

    जुनैद का करियर और आमिर का सपोर्ट

    जुनैद ने 2024 में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने सामाजिक सुधारक करसनदास मूलजी का किरदार निभाया। इसके बाद वह ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ नजर आए, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। आमिर ने जुनैद की मेहनत की तारीफ की और कहा कि वह उनके करियर में दखल नहीं देते, बल्कि उन्हें अपनी राह खुद चुनने की आजादी देते हैं।

    ये भी पढ़ें- Aamir khan इतनी हॉलीवुड फिल्मों का बना चुके हैं रीमेक!, कुछ की तो दर्शकों को नहीं लगी भनक