Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir khan इतनी हॉलीवुड फिल्मों का बना चुके हैं रीमेक!, कुछ की तो दर्शकों को नहीं लगी भनक

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:11 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों उनकी सितारे जमीन पर फिल्म की चर्चा चल रही है। खास बात है कि फिल्म को स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स का रीमेक बताया जा रहा है। आज बात कर रहे हैं कि आमिर की किन फिल्मों पर पहले भी रीमेक बनाने का आरोप लग चुका है।

    Hero Image
    आमिर खान की ये फिल्में हैं रीमेक (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया में अक्सर उनके अलग-अलग किरदारों की चर्चा चलती है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर लेकर सुर्खियों में हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान हर किरदार को बखूबी से निभाते हैं। खैर, उनका नाम उन चुनिंदा अभिनेता की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है, जिनके ऊपर हॉलीवुड फिल्मों का रीमेक बनाने का आरोप भी लगाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारे जमीन पर क्या लग रहा है आरोप?

    बी टाउन एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर ट्रेलर रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है। इस मूवी को स्पेनिश फिल्म 'कैंपियोन्स' का रीमेक बताया जा रहा है। दरअसल, दोनों ही मूवीज में एक बास्केटबॉल कोच की कहानी को दर्शाया गया है, जो अपने अनुभव का इस्तेमाल करके स्पेशल जरूरतों वाले खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने का काम करता है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को कॉपी बताकर ट्रोल कर रहे हैं।

    गजनी फिल्म 

    आमिर खान को सुपरस्टार बनाने का काम उनकी गजनी फिल्म ने किया था। साल 2008 की इस फिल्म पर भी हॉलीवुड मूवी मेमेंटो की कहानी को चुराने का आरोप लगा था। दरअसल, थोड़े समय के लिए याददाश्त जाना और बदले की कहानी काफी हद तक मेमेंटो से मिलती-जुलती थी। हालांकि, दोनों फिल्मों को देखने के बाद लोगों को लगा कि गजनी को भारतीय अंदाज में बदलने की कोशिश की गई थी। खैर, फिर भी सिनेमा लवर्स ने कहानी की समानता के आधार पर इसकी सच्चाई का अंदाजा लगा लिया।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता का Aamir Khan को पहले ही हो गया था एहसास, कहा- 'मेरा दिल बैठ गया'

    दिल है कि मानता नहीं 

    साल 1991 की फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' ने लोगों का दिल जीतने का काम किया। हालांकि, इसका नाम भी हॉलीवुड की रीमेक फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। बता दें कि यह मूवी इट हैप्नड वन नाइट की रीमेक थी। भागी हुई लड़की की कहानी को हॉलीवुड की इस क्लासिक फिल्म से लिया गाय था, लेकिन आमिर खान और पूजा भट्ट की ऑनसक्रीन केनिस्ट्री ने फिल्म को और ज्यादा दमदार बना दिया था।

    Photo Credit- IMDb

    फना फिल्म

    आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है, तो फना का नाम जरूर लिया जाता है। इस मूवी में अभिनेता का किरदार 'आई ऑफ द नीडल' से बिल्कुल मिलता-जुलता था। हालांकि, आमिर और काजोल की जोड़ी ने फिल्म को बॉलीवुड स्टाइल में ढालने का काम किया।

    ये भी पढ़ें- 'थिएटर खत्म हुआ फिर...'Aamir Khan ने Sitaare Zameen Par की रिलीज की कंफर्म, कहा- 'मैंने OTT को मना कर दिया'