Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थिएटर खत्म हुआ फिर...'Aamir Khan ने Sitaare Zameen Par की रिलीज की कंफर्म, कहा- 'मैंने OTT को मना कर दिया'

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:00 PM (IST)

    आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह एक अपकमिंग स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके लिए आमिर ने कई अलग-अलग तरह की पॉलिसी अपनाई हैं। इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा। बाद में इसे नए फॉर्मेट पे-पर-व्यू मॉडल पर रिलीज करने की बात आई थी।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी आमिर खान की फिल्म (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक सितारे जमीन पर की तैयारी कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई उनकी स्पेशल फिल्म का दूसरा पार्ट है। स्पैनिश हिट चैंपियंस (2018) से प्रेरित यह फिल्म 20 जून, 2025 को रिलीज होने वाली है। फैंस को मूवी का बेसब्री से इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान ने अफवाह पर लगाया विराम

    अब फैंस के बीच इस बात को लेकर उलझन है कि वो इसे कहां देख सकते हैं। पहले खबर आई थी कि फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। इसके बाद इसे सीधे यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा जिसके लिए पे-पर-व्यू मॉडल अपनाया गया। एक्टर के इस कदम ने सभी को चौंकाकर रख दिया। हालांकि, अब आमिर खान ने उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं इसके बाद कुछ नहीं...', Mahabharat के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे Aamir Khan?

    एक्टर के पास आए थे कई सारे ऑफर्स

    इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, आमिर ने पुष्टि की कि सितारे जमीन पर 20 जून, 2025 को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य फिल्मों की तरह ये किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी। राज शमानी के पॉडकास्ट इंटरव्यू में खान ने कहा, "मैंने बहुत सारी थ्योरी पढ़ी, अलग-अलग प्रस्ताव आए हैं फिल्म को रिलीज करने के लिए पर मैं सबको साइड में रख रहा हूं, और मैं सिर्फ एक चीज पर ध्यान दे रहा हूं और वो है थिएटर।"

    ओटीटी के लिए बनाऊंगा तो वहां रिलीज करूंगा

    उन्होंने आगे कहा, "एक टाइम था जब ओटीटी पर फिल्में 6 महीने बाद आती थीं, अब वह कुछ हफ्ते बाद आ जाती हैं। मुझे वह सूट नहीं होता। मुझे ओटीटी से कोई तकलीफ नहीं है। अगर मैं कोई कंटेंट ओटीटी के लिए बनाऊंगा, तो डायरेक्ट ओटीटी पे लेकर जाऊंगा।

    एक्टर ने आगे कहा, "सितारे जमीन पर जब आएगी, सिर्फ थिएटर में आएगी। मेरा विश्वास सिनेमा और थिएटर में है, तो मैं वही करूंगा। मुझे बहुत सारे ऑफर आए हैं अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए। मैंने सबको बहुत सम्मानपूर्वक मना कर दिया। थिएटर का अगर बिजनेस खत्म होगा, फिर आगे सोचा जाएगा क्या करना है।"

    यह भी पढ़ें: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता का Aamir Khan को पहले ही हो गया था एहसास, कहा- 'मेरा दिल बैठ गया'