'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता का Aamir Khan को पहले ही हो गया था एहसास, कहा- 'मेरा दिल बैठ गया'
2018 में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया कि इस फिल्म की असफलता के बाद उनका क्या हाल हुआ था। उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने अपनी एक्स वाइफ किरण राव से क्या कहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने यूं तो सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाई है, लेकिन पिछले आठ सालों से वह एक हिट को तरस रहे हैं। उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को खराब रिव्यू के साथ बॉक्स ऑफिस असफलता से गुजरना पड़ा था। विजय कृष्ण आचार्य की मूवी उस साल की असफल फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के बाद ही अभिनेता पांच साल के ब्रेक पर चले गए थे।
हाल ही में, आमिर खान ने बताया कि जब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan) फ्लॉप हुई, उससे पहले ही उन्हें इसका एहसास हो गया था। इस बारे में उन्होंने अपनी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) को भी बताया था।
रिलीज से पहले एक्साइटेड नहीं थे आमिर खान
राज शमानी के साथ बातचीत में आमिर खान ने कहा, "मुझे भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पसंद नहीं थी। आज मैं खुलकर बोल सकता हूं। आदित्य चोपड़ा (प्रोड्यूसर) से मैंने बहुत कोशिश की। जब फिल्म रिलीज हो रही थी, मैं खुद ही खुश नहीं था। किरण को पता है, जब मेरी फिल्म रिलीज आती है, मैं दो महीने तक सो नहीं पाता, मेरा माइंड ओवरटाइम चलता है।"
पहले ही हो गया था फ्लॉप का एहसास
आमिर खान ने आगे बताया कि कैसे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए उन्हें कोई एक्साइटमेंट नहीं थी और उन्हें पहले ही इसकी असफलता का एहसास हो गया था। बकौल एक्टर, "किरण ने मुझे बोला- 'रिलीज नजदीक आ रही है और तुम इत्मिनान से सो रहे हो? चक्कर क्या है?' मैंने उससे कहा- 'किरण, मुझे पता है ये फिल्म नहीं चलने वाली।' मेरे अंदर ना एक्साइटमेंट है, ना एंटीसिपेशन कि लोग फिल्म देखेंगे। मेरा दिल बैठ गया कि लोग यह फिल्म देखेंगे।"
यह भी पढ़ें- Aamir Khan की 'लगान' को Oscars Academy ने किया सम्मानित, फिल्म के गाने को मिला स्पेशल मेंशन
आमिर ने कहा, "मैं खुद ही फिल्म से खुश नहीं हूं। लेकिन जब प्रोड्यूसर और डायरेक्टर खुश हैं तो मैं क्या कर सकता हूं? पर मैं उन्हें दोष नहीं देता हूं। यह क्रिएटिव काम है। आप अपने अंदर के ज्ञान के हिसाब से ही तो जा सकते हो। मैंने कहा था ये फिल्म पानी भी नहीं मांगेंगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।