परिवार से छुप-छुपाकर इस सुपरस्टार ने सिर्फ 50 रुपये में की थी शादी, 16 साल बाद रिश्ता कर लिया खत्म
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कई बार एक्टर इसके बारे में खुद फैंस को बताते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया को अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलवाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी पहली शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी थी? एक्टर ने डेब्यू से पहले शादी कर ली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई बॉलीवुड सितारे लैविश वेडिंग में विश्वास रखते हैं। शादी, विवाह जैसे समारोह पर करोड़ों खर्च किए जाते हैं, डेस्टिनेशन वेडिंग होती है और कई सारे गेस्ट इनवाइट किए जाते हैं। लेकिन अभी भी कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो इस तरह के शोर शराबे और दिखावे में विश्वास नहीं करते। आज हम आपको ऐसे ही एक कपल के बारे में बताने वाले हैं।
एक-दूसरे की तारीफ करते थे आमिर और रीना
आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 1986 में गुपचुप तरीके से एक-दूसरे से शादी कर ली थी। आमिर ने अपनी शादी से करीब दो साल पहले ही बॉलीवुड में मुख्य भूमिका में अपनी शुरुआत की थी। वो और रीना दत्ता दोनों पड़ोसी थे। खिड़की पर खड़े होकर अक्सर ये एक-दूसरे की तारीफ करने में समय बिताते थे और फिर एक दिन आमिर खान ने आखिरकार अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का साहस जुटाया।
यह भी पढ़ें: OTT पर रिलीज नहीं होगी Aamir Khan की Sitaare Zameen Par, एक्टर ने अपनाया नया तरीका
आमिर ने पहली बार किया था प्रपोज
हालांकि, रीना को प्रभावित करना आसान नहीं था क्योंकि उन्होंने पहली बार ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। आमिर खान अपनी कोशिश में लगे रहे और आखिरकार रीना ने ये रिश्ता कबूल कर लिया। आखिरकार, दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और अपने परिवार वालों को भी इस बारे में नहीं बताया।
डेब्यू से पहले चुपचाप कर ली थी शादी
साल 1988 में, अभिनेता ने फिल्म कयामत से कयामत तक से अपनी शुरुआत की। मंसूर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूही चावला, दलीप ताहिल और शहजाद खान भी नजर आए। इस दौरान आमिर खान की शादी हो चुकी थी लेकिन, सेट पर किसी को भी इसके बारे में पता नहीं था।
एक्टर ने की थी कोर्ट मैरिज
बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में शहजाद खान ने कहा, "हमें सूत्रों से उनकी गुप्त शादी के बारे में पता चला। उन्होंने सिर्फ 50 रुपये में कोर्ट मैरिज कर ली। मुझे गवाहों में से एक होना था, लेकिन हमेशा की तरह मैं देर से पहुंचा और वे अपनी शादी के बाद अपने-अपने घर चले गए थे।"
कपल ने काफी लंबे समय तक अपनी शादी सीक्रेट रखी और लोगों को यही लगता रहा कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रीना ने काफी टाइम बाद आमिर को उनकी सपनों की फिल्म लगान को प्रोड्यूस करने में मदद की थी। उनकी पहली फिल्म में "पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा" गाने के दौरान कुछ समय के लिए दोनों ने स्क्रीन स्पेस भी शेयर किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।