OTT पर रिलीज नहीं होगी Aamir Khan की Sitaare Zameen Par, एक्टर ने अपनाया नया तरीका
आमिर खान अपनी लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर के लिए नया तरीका अपना रहे हैं। उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी लेकिन इसके बाद ये ओटीटी पर नहीं आएगी। एक्टर ने फिल्म को यूट्यूब पर PPV मॉडल पर रिलीज करने का प्लान किया है। इसकी मुख्य वजह ये है कि कई दर्शक सिनेमाघर जाने से कतराते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सितारे जमीन पर के जरिए आमिर खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। लाल सिंह चड्ढा के बाद एक्टर सीधे इस फिल्म में दिखाई देंगे जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान अपनी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद पे-पर-व्यू के आधार पर रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।
लोग थिएटर में नहीं देख रहे फिल्में
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के अनुसार, आमिर खान मौजूदा आठ हफ़्ते के गैप को खत्म करना चाहते हैं जिसमें हिंदी फ़िल्में थिएटर में आने के तुरंत बाद ओटीटी पर रिलीज हो जाती हैं। आमिर इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इस वजह से थिएटर में बहुत ही कम दर्शक देखने को मिलते हैं। आमिर अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद सीधे स्ट्रीमिंग पर रिलीज करने के खिलाफ हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे लोग थिएटर में जाकर फिल्म देखने से कतराने लगते हैं। पोर्टल को जानकारी देने वाले सूत्र के अनुसार, सितारे जमीन पर के पोस्टर पर स्ट्रीमिंग लोगो का न होना भी इसी वजह से है।
यह भी पढ़ें: 10 मिनट के सीन के लिए 12 दिन तक नहीं नहाए थे Aamir Khan, सेट पर नहीं था उतारा खून वाला मेकअप
लीक से हटकर चीजें करना है
एक सोर्स ने बताया,'आमिर हमेशा से ही नई-नई और लीक से हटकर चीजें करने के लिए जाने जाते रहे हैं। सिर्फ कंटेंट ही नहीं, वो इस चीज पर भी ध्यान देते हैं कि फिल्मों को कैसे ऑडियंस तक पहुंचाया जाए। फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ वह एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं, जहां फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और व्यूअर्स किसी सब्सक्रिप्शन के पचड़े में नहीं फंसेंगे।' 'अगर यह मॉडल काम कर जाता है तो इससे फिल्ममेकर्स के लिए मनिटाइजेशन का नया रास्ता खुल जाएगा।
पहले भी अपनाया था ये तरीका
आमिर खान की योजना है कि वो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लगभग दो महीने बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू के लिए उपलब्ध कराएंगे। सुपरस्टार ने पहले भी थिएटर रिलीज और ओटीटी के बीच गैप बनाने की कोशिश की थी । लाल सिंह चड्ढा 2022 में रिलीज़ हुई और सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत के छह महीने बाद स्ट्रीम हुई। यह फिल्म 2022 के अगस्त में रिलीज हुई, लेकिन नेटफ्लिक्स को इसे आने में आठ सप्ताह लग गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।