10 मिनट के सीन के लिए 12 दिन तक नहीं नहाए थे Aamir Khan, सेट पर नहीं था उतारा खून वाला मेकअप
आमिर खान अपनी फिल्मों में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। क्या आप जानते हैं उन्होंने एक फिल्म के एक सीन को असली दिखाने के लिए 10 दिनों तक नहीं नहाए थे। जानिए कौन सी थी वो फिल्म और आमिर खान ने क्यों किया ऐसा। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का ये हैरान करने वाला किस्सा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कई ऐसे फिल्मी सितारे हैं, जो फिल्मों में अपने किरदार को सौ फीसदी निभाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी एक्टर्स हैं, जो इस पैमाने को पार कर जाते हैं और परफेक्ट तरीके से पेश करते हैं। आमिर खान उनमें से एक सुपरस्टार हैं, जिनका दूसरा नाम मिस्टर परफेक्शनिस्ट है।
साल-साल के अंतराल के बाद आमिर फिल्में लेकर आते हैं, जिसकी वजह उनकी भूमिका का सर्वश्रेष्ठ होना है। उनके करियर में एक फिल्म ऐसी भी रही, जिसके एक सीन के लिए आमिर खान 10-12 दिनों तक नहीं नहाए थे। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी।
आमिर खान का रोचक किस्सा
90 के दशक के दिग्गज कलाकार के तौर आमिर खान को जाना जाता है। इस दौर में उन्होंने दिल, हम हैं राही प्यार के और दिल है कि मानता नहीं जैसी कई सफल फिल्मों के जरिए शोहरत हासिल की है। इसके अलावा एक और हिट फिल्म रही, जिसके एक सीन के लिए आमिर खान लगभग 12 दिनों नहीं नहाए थे और उन्होंने अपने चेहरे से खून से लथपथ वाला मेकअप भी नहीं उतारा था।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par के लिए खत्म हुआ फैंस का इंतजार, Aamir Khan ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार ये रोचक किस्सा उनकी फिल्म गुलाम से जुड़ा हुआ है। 1998 में आई इस मूवी के क्लाईमैक्स सीन में आमिर और शरत सक्सेना के बीच लगभग 10 मिनट का जबरदस्त फाइट सीन दिखाया गया था। इसमें शरत आमिर की खूब पिटाई करते हैं, जिसकी वजह से वह खून में लथपथ हो जाते हैं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
जब इस सीन की शूटिंग हो रही थी तो कुछ कारणों से इसे एक बार में पूरा नहीं किया जा सका और शूट 10-12 दिनों तक चला। लेकिन आमिर हर चीज को परफेक्ट करने में माहिर हैं। ऐसे में उन्होंने अपना मेकअप नहीं उतारा और सीन में वास्तिवकता रखने के लिए वह सेट पर ऐसी ही घूमते रहे और अंत में उन्होंने एक परफेक्ट शॉट के साथ गुलाम का क्लाईमैक्स सीन पूरा किया।
इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के करीब 3 साल बाद आमिर खान फिल्म सितारे जमीन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 5 मई मेकर्स की तरफ से इस मूवी की रिलीज डेट और फर्स्ट लुक रिलीज किया किया गया था। जिसके आधार पर 20 जून 2025 को सितारे जमीन पर को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।