Sitaare Zameen Par के ट्रेलर के लिए करना होगा इंताजर, पहलगाम में हुए हमले के बाद Aamir Khan ने लिया बड़ा फैसला
आमिर खान (Aamir Khan) फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने पीछे नहीं हटते हैं। इन दिनों वह सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाने वाला था मगर अब इसे कैंसिल कर दिया गया है। ये फैसला पहलगाम हमले के बाद लिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर का रिलीज अब आगे बढ़ा दिया गया है। पहले इस ट्रेलर को इसी हफ्ते एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया जाना था, लेकिन हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च टालने का फैसला लिया है।
सेंसर बोर्ड से पास हुई फिल्म
फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने हाल ही में अप्रूव किया था और इसका पहला इंटर्नल रिव्यू भी सामने आया है। ‘सितारे ज़मीन पर’ दरअसल साल 2007 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। सीक्वल के एलान के बाद से ही फैंस में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हाल ही में खबर भी सामने आई थी कि मूवी के लिए Genelia D'souza और आमिर एक गाने की शूटिंग कर रहे थे।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan नहीं, ओमकारा के 'लंगड़ा त्यागी' बनने वाले थे Aamir Khan, क्यों फिल्म से हुए रिप्लेस?
माहौल देखते हुए लिया फैसला
मेकर्स ने बताया कि इस भावनात्मक माहौल को देखते हुए उन्होंने ट्रेलर को कुछ समय के लिए टालने का निर्णय लिया है ताकि देश भर में व्याप्त शोक की भावना का सम्मान किया जा सके। फिल्म की कहानी एक ऐसे किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खास बच्चों से मिलकर अपनी कमजोरियों और डर का सामना करता है। आमिर खान का मानना है कि यह फिल्म भी दर्शकों के दिलों को वैसे ही छूएगी जैसे पहली फिल्म ने किया था। ‘सितारे ज़मीन पर’ समाज को एक नई सोच देने का संदेश लेकर आ रही है।
Photo Credit- X
पहलगाम में हुए हादसे के बाद हर भारतवासी के मन में गुस्सा औह नारादजी है। उन मासूम लोगों को जान के बदले लोग सरकार से जवाब में मांग रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ। आम जनता से लेकर बड़ी हस्तियों ने भी इस घटना के बाद अपने कई कार्यक्रम कैंसिल और पोस्टपोन कर दिए हैं।
'सितारे जमीन पर' के बारे में...
वहीं बात करें फिल्म की तो 'सितारे जमीन पर' को साल 2007 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल कहा जा रहा है। इस फिल्म में दर्शील सफारी, जिन्होंने 'तारे जमीन पर' में ईशान अवस्थी का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था, एक बार फिर आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
इसके अलावा जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है, और अब रिलीज डेट के ऐलान के बाद फिल्म का बज और भी बढ़ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।