Saif Ali Khan नहीं, ओमकारा के 'लंगड़ा त्यागी' बनने वाले थे Aamir Khan, क्यों फिल्म से हुए रिप्लेस?
ओमकारा में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी। लगंड़ा त्यागी की भूमिका के लिए उन्हें खूब सराहना मिली। मगर शायद ही आपको पता हो कि अभिनेता इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। लगंड़ा त्यागी के किरदार के लिए पहले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) को कास्ट किया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हों, लेकिन बाद में क्लासिक कल्ट बन जाती हैं। ओमकारा (Omkara) भी उन्हीं चुनिंदा फिल्मों में से एक है। हाई रेटेड एक्शन-क्राइम ड्रामा ओमकारा में मुख्य भूमिका अजय देवगन ने निभाया था और सैफ अली खान खलनायक बने थे।
हीरो बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके सैफ अली खान ने ओमकारा में लगंड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। फिल्म को भले ही 19 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी वह इस किरदार के लिए पहचाने जाते हैं। हालांकि, क्या आपको पता है कि पहले लंगड़ा त्यागी के लिए सैफ पहली पसंद नहीं थे।
आमिर खान बनने वाले थे लंगड़ा त्यागी
जी हां, सैफ अली खान से पहले ओमकारा में लंगड़ा त्यागी का किरदार बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) निभाने वाले थे। वह इस रोल के लिए पहली पसंद थे। यहां तक कि एक्टर ने भी सेकंड लीड रोल निभाने के लिए हामी भर दी थी। मगर ऐन वक्त में उन्हें बाहर होना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- Aamir Khan Mahabharat: महाभारत में कौन-सा किरदार निभाएंगे आमिर खान? कई निर्देशक मिलकर बनाएंगे फिल्म
क्यों सैफ ने आमिर को क्या रिप्लेस?
ओमकारा के लेखक रॉबिन भट्ट ने आमिर खान के रिप्लेसमेंट की वजह बताई है। फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में रॉबिन ने कहा, "आमिर विलेन का रोल करने के लिए तैयार थे। सैफ अली खान फिल्म के लिए दूसरी च्वॉइस थे। हालांकि, एक समय पर हमने फैसला किया कि आमिर फिल्म के लिए सही च्वॉइस नहीं हैं।" इसी वजह से आमिर को हटाकर सैफ को फिल्म में कास्ट किया गया। रॉबिन ने यह भी बताया कि सैफ को पश्चिमी यूपी की लोकल बोली बोलने में काफी प्रॉब्लम हुई थी।
Photo Credit - X
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी ओमकारा
ओमकारा को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी। यह फिल्म विलियम शेक्सपीयर की ओथेलो (Othello) की हिंदी एडेप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। बात करें कास्टिंग की तो अजय, सैफ के साथ लीड रोल में विवेक ओबरॉय, करीना कपूर खान, बिपाशा बसु, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकारों ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। सभी की परफॉर्मेंस को सराहा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।