Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan के करियर पर लगे ग्रहण को हटाएंगे Pushpa 2 के मेकर्स, 'महाभारत' के साथ होगा सबसे बड़ा कोलाब्रेशन?

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 11:56 AM (IST)

    आमिर खान का करियर कोविड के बाद से ही डामाडोल चल रहा है। वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ आए जो फ्लॉप रही। इसके बाद तीन साल हो गए लेकिन आमिर खान पर्दे पर कहीं भी नहीं दिखे। हालांकि अब लग रहा है कि आमिर के ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के साथ उनकी किस्मत भी बदलेगी क्योंकि उनकी बात सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ चल रही है।

    Hero Image
    महाभारत में आमिर को मिलेगा साउथ निर्माता का साथ/ फोटो- Instagram fan club

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। वह साल में एक फिल्म बनाते हैं, लेकिन उसकी कहानी से लेकर उसका पिक्चराइजेशन इतना जबरदस्त होता है कि दर्शक खुद ब खुद थिएटर में खिंचे चलते आते हैं। हालांकि, पिछले कई सालों से आमिर खान एक फिल्म बनाने का ख्वाब देख रहे हैं, वह है 'महाभारत'। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले ही आमिर खान ने ये कन्फर्म किया था कि उनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट शेल्व नहीं हुआ है। वह  'महाभारत' की कहानी एक या दो नहीं, बल्कि कई पार्ट्स में बनाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग वह इस साल के अंत तक शुरू कर देंगे। वैसे आमिर खान की किस्मत बॉक्स ऑफिस पर एक लंबे समय से सो रही है, क्योंकि उनकी लास्ट रिलीज फ्लॉप थी और तीन साल से वह खुद स्क्रीन से गायब हैं। ऐसे में उन्हें इस फिल्म के लिए ऐसे निर्माताओं का साथ मिलने के चांस है, जो उनके करियर को बॉक्स ऑफिस पर उठाने में एक बार फिर से मददगार साबित हो सकते हैं। 

    महाभारत को लेकर चल रही हैं इन प्रोड्यूसर से बात 

    महाभारत आमिर खान के लिए एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें वह किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं। इसी के साथ वह इस प्रोजेक्ट को पैन इंडिया यानी कि हिंदी ऑडियंस के साथ-साथ साउथ के लोगों तक भी रिलीज करना चाहते हैं।हमारे सहयोगी न्यूज पोर्टल मिड डे की एक खबर के मुताबिक, आमिर खान ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए पहले से ही हैदाराबाद बेस्ड स्टूडियो मैत्री मूवी मेकर्स से बातचीत की हुई है।

    यह भी पढ़ें: Amir Khan की इस फिल्‍म का 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' से क्‍या है नाता, महाभारत में एक्टिंग के सवाल पर क्‍या बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट?

    मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी पुष्पा 2-जाट और गुड बैड अगली तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। उनके सूत्रों के मुताबिक, "मैथ्री के मेकर्स इस वक्त पुष्पा 2 के बाद एक ऐसी फिल्म फिल्म की तलाश में हैं, जो मॉस एंटरटेनर हो। आमिर खान के साथ वह मेन स्ट्रीम सिनेमा की फिल्म बनाना चाहते हैं, जो एक लंबे समय बाद मसाला मूवी बनाने की उनकी कोशिश है"। 

    aamir khan mahabharat

    Photo Credit- Instagram

    अलग-अलग डायरेक्टर संभालेंगे 'महाभारत' की कमान

    इससे पहले आमिर खान अपने एक इंटरव्यू में ये भी बता चुके हैं कि 'महाभारत' के जितने भी पार्ट्स होंगे, अलग-अलग निर्देशक उसे बनाएंगे। हालांकि, इस बात पर 'दंगल' अभिनेता ने अभी भी सस्पेंस बनाया हुआ है कि वह इस मूवी को सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे या फिर वह इसमें अपने अभिनय भी करेंगे। 

    aamir khan

    Photo Credit- Instagram

    'महाभारत' के अलावा इस वक्त बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह पहली बार जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan का उज्ज्वल निकम की बायोपिक से कटा पत्ता, अब ये एक्टर सरकारी वकील बनकर मचाएगा तबाही