Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan का उज्ज्वल निकम की बायोपिक से कटा पत्ता, अब ये एक्टर सरकारी वकील बनकर मचाएगा तबाही

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:09 AM (IST)

    सितारें जमीन पर मूवी को लेकर चर्चा में आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर खबर थी कि वह एक बायोपिक में काम करने वाले हैं। मगर अब ऐसी खबर है कि अभिनेता को रिप्लेस कर दिया गया है। प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने उज्ज्वल निकम की भूमिका के लिए किसी और अभिनेता को कास्ट कर लिया गया है जिन्होंने हाल ही में एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी है।

    Hero Image
    आमिर खान को इस एक्टर ने किया रिप्लेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी और हॉरर फ्रेंचाइजी चला रहे दिनेश विजन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्मों से बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। यही नहीं, अब वह बायोपिक में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब वह एक और बायोपिक लाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश विजन की स्काई फोर्स में एक स्क्वार्डन लीडर की कहानी दिखाई गई थी, अब वह एक सरकारी वकील की कहानी बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग बायोपिक उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) की है। पिछले साल से ही इस फिल्म के लेकर मायानगरी में सुगबुगाहट जारी है। कहा जा रहा था कि फिल्म में वकील की भूमिका में आमिर खान (Aamir Khan) को अप्रोच किया गया है।

    आमिर खान की हुई छुट्टी

    लाल सिंह चड्ढा के बाद से ही आमिर खान बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर वह काफी एक्टिव हैं। सितारे जमीन पर मूवी से पहले आमिर खान की झोली में उज्ज्वल निकम की बायोपिक भी आई थी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता तो इस फिल्म के लिए राजी भी हो गए थे, लेकिन अब उनका पत्ता साफ होने वाला है।

    यह भी पढ़ें- 'जाट अकड़' में Randeep Hooda ने ठुकराई Aamir Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म, इन दो लोगों के बहकावे में लिया था फैसला

    Aamir Khan

    Photo Credit - Instagram

    इस एक्टर की हुई एंट्री

    मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खन अब उज्ज्वल निकम की बायोपिक का हिस्सा नहीं हैं। कहा जा रहा है कि वह बतौर प्रोड्यूसर फिल्म का हिस्सा बनेंगे। खैर, आमिर खान के जाने के बाद अब दिनेश विजन ने अपने पसंदीदा एक्टर को मैदान में उतारने की प्लानिंग की है। जी हां, वह राजकुमार राव को उज्ज्वल निकम की भूमिका में कास्ट करने की सोच रहे हैं।

    Rajkummar Rao

    Photo Credit - Instagram

    राजकुमार के आने पर सस्पेंस

    रिपोर्ट में कहा गया है कि दिनेश राजकुमार को उज्ज्वल की भूमिका में लेना चाहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि दिनेश ने स्त्री एक्टर से बात भी कर ली है और अब तक सब कुछ ऑन-प्वॉइंट चल रहा है। दिक्कत बस इतनी है कि राजकुमार के पास अभी विक्रमादित्य मोटवानी की अपकमिंग फिल्म है जिसमें ढलने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी है। वह एक खिलाड़ी की भूमिका में दिखाई देंगे।

    कौन थे उज्ज्वल निकम?

    अब देखते हैं कि राजकुमार राव उज्ज्वल निकम की बायोपिक के लिए दिनेश विजन को डेट दे पाते हैं या नहीं। बात करें उज्ज्वल की तो वह एक जाने-माने सरकारी वकील हैं। उन्होंने हाई प्रोफाइल मर्डर केस और आतंकवाद के मामलों पर काम किया है।

    यह भी पढ़ें- भारत नहीं विदेश में Aamir Khan ने दी गर्लफ्रेंड के साथ पब्लिक अपीयरेंस, दोनों की केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान