Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par: खत्म होगा आमिर खान का वनवास, 'सितारे जमीन पर' को मिल गई रिलीज डेट?

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:08 PM (IST)

    Sitaare Zameen Par Release Date लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद से सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) पिछले 3 साल से एक्टिंग से ब्रेक पर मौजूद हैं। लेकिन अब लगता है कि 2025 में उनकी वापसी होनी तय है। क्योंकि उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी सितारे जमीन पर की रिलीज डेट को लेकर लेटेस्ट और बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

    Hero Image
    सितारे जमीन पर आमिर खान की मूवी (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहते हैं। लेकिन पिछले 3 साल उनके फैंस बड़े पर्दे पर अपने फेवरेट एक्टर की झलक देखने के लिए तरस रहे हैं। बीते साल आमिर ने अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद से सुपरस्टार ये अपकमिंग मूवी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान की इस मूवी को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है, जोकि इसकी रिलीज डेट से जुड़ी हुई है। आइए जानते हैं कि सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par Release Date) कब थिएटर्स में दस्तक देगी। 

    कब रिलीज होगी सितारे जमीन पर

    2022 में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज किया गया था, जोकि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। अब 3 साल बाद आमिर सितारे जमीन पर से कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आमिर की इस मूवी को रिलीज डेट मिल गई है। 

    ये भी पढ़ें- भारत नहीं विदेश में Aamir Khan ने दी गर्लफ्रेंड के साथ पब्लिक अपीयरेंस, दोनों की केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    दरअसल रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 जून 2025 को सितारे जमीन पर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिली किया जा सकता है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद आमिर खान के फैंस का चेहरा काफी खिल गया है और वह सितारे जमीन पर की रिलीज को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इसका अलावा आमिर खान की इस अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी जरूर सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 2 की रिलीज के साथ ही थिएटर्स में सितारे जमीन पर की पहली झलक देखने को मिलेगी और फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा सकता है। 

    सितारे जमीन के बारे में डिटेल्स 

    फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में विस्तार से की जाए तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा जॉनर की मूवी रहेगी। आमिर खान के साथ मूवी में आपको फेमस एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार निभाती दिखेंगी। बता दें कि सितारे जमीन पर फिल्म को आमिर की सुपरहिट मूवी तारे जमीन पर के सीक्वल के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इसके कहानी कितनी अलग होगी, वो आने वाला वक्त बताएगा। मालूम हो कि आमिर सितारे जमीन पर के निर्माता के तौर पर भी बागडोर संभाले हुए हैं। 

    ये भी पढ़ें- कभी जेब खर्च के लिए 10 रुपए तक नहीं थे अब आमिर खान के साथ मिला काम करने का मौका