कभी जेब खर्च के लिए 10 रुपए तक नहीं थे अब आमिर खान के साथ मिला काम करने का मौका
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कई सितारों ने संघर्ष भरा दौर देखा है। आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर के एक अहम कलाकार ने भी ऐसा ही समय झेला जब उनके पास ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए महज 10 रुपये तक नहीं थे। एक्टिंग में करियर बनाने से पहले उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया लेकिन हार नहीं मानी और आज अपनी पहचान बना चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (2007) को दर्शकों ने सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी के रूप में महसूस किया है। इस फिल्म ने न सिर्फ शिक्षा प्रणाली की खामियों को उजागर किया था, बल्कि बच्चों की संवेदनाओं को भी बारीकी से पेश किया।
इसमें आमिर खान, दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं थीं। हाल ही में फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले कलाकार ने जीवन के संघर्षों को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है।
जब एक्टिंग छोड़ कनाडा पहुंच गए थे विपिन
इंडिया टुडे हिंदी चैनल को दिए इंटरव्यू में विपिन शर्मा जिन्होंने फिल्म में ईशान अवस्थी के पिता का किरदार निभाया था। अभिनेता ने अपने संघर्ष की कहानी बयां की। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि एक्टिंग में करियर बनाना संभव नहीं है। तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया और कनाडा चले गए। लेकिन किस्मत ने वहां उनका रास्ता मोड़ दिया।
Photo Credit- X
एक एक्टिंग वर्कशॉप ने उन्हें एहसास दिलाया कि उनकी जिंदगी सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग के लिए बनी है। इस अनुभव ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने टोरंटो में अपनी सारी चीजें सड़क पर फेंक दीं और भारत लौटने का फैसला कर लिया था।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की वजह से हर्ट हुई थीं Chhorii 2 फेम Nushrratt Bharuccha? ड्रीम गर्ल 2 को लेकर एक्ट्रेस का खुलासा
10 रुपये नहीं थे ट्रेन टिकट के लिए
अपने कठिन समय को याद करते हुए उन्होंने कहा, "एक वक्त ऐसा भी था जब मेरे पास ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए 10 रुपये तक नहीं थे। मैंने ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दी थी, जिसके चलते मुझे रात में स्टेशन पर उतार दिया गया। मुझसे कहा गया कि अगर तुम्हारे पास स्लीपर का टिकट नहीं है, तो ट्रेन में सफर करने का हक भी नहीं है।" विपिन का कहना है कि वह शुरू से ही विद्रोही स्वभाव के रहे हैं और हमेशा सामाजिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते थे।
Photo Credit- X
बड़ी स्क्रीन से ओटीटी तक का सफर
भारत लौटने के बाद विपिन शर्मा ने कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज में यादगार भूमिकाएं निभाईं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘होटल मुंबई’, ‘पाताल लोक’, और हाल ही में ‘मंकी मैन’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। पिछली बार वह सीरीज ‘क्राइम बीट’ में नजर आए, जिसमें साकिब सलीम और राजेश तैलंग के साथ उनकी केमिस्ट्री ने खूब तारीफ बटोरी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।