Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 अलग शहरों में समय से पहले रिलीज होगी Kesari Chapter 2, 14 अप्रैल से पहले अक्षय के फैंस को मिला गोल्डन चांस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:37 PM (IST)

    Akshay Kumar इस वक्त अपनी नई फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे ऑडियंस ने पसंद किया है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के नए पहलू दिखाए जाएंगे। इस बीच मेकर्स फैंस के लिए एक सरप्राइज लेकर आए हैं। अगर आप मूवी को रिलीज से पहले देखना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बता सकते हैं। 

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 के लिए मेकर्स ने निकाला खास ऑफर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। केसरी के कई साल बाद मेकर्स अब ऐसी ही एक ऐतिहासिक दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं जिसका नाम केसरी 2 (Kesari Chapter 2)  है। फिल्म में आपको जलियांवाला बाग हत्याकांड के साथ कुछ नए किरदारों की कहानी दिखाई जाने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था  जिसे देखकर लग रहा है कि अभिनेता इस बार एक दमदार रोल में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले देख सकेंगे केसरी 2

    फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। अगर आप अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे के सच्चे फैन हैं और मूवी को रिलीज से पहले देखना लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मेकर्स आपके लिए ऐसी एक सुविधा लेकर आए हैं। फिल्म की टीम देश के पांच बड़े शहरों — दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ में स्पेशल प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग का आयोजन करने वाली है। यानी कुछ लकी दर्शकों को रिलीज से पहले ही फिल्म देखने का मौका मिल सकेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो जाएगा।

    Photo Credit- Instagram

    इस फिल्म को अक्षय कुमार ने बेहद निजी और खास बताया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, “मेरे पिता का जन्म जलियांवाला बाग के सामने हुआ था और मेरे दादाजी ने वह भयावह मंजर अपनी आंखों से देखा था। इसलिए मेरे लिए यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, एक भावना है।"

    ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की वजह से हर्ट हुई थीं Chhorii 2 फेम Nushrratt Bharuccha? ड्रीम गर्ल 2 को लेकर एक्ट्रेस का खुलासा

    क्या है केसरी 2 की कहानी?

    इस फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जोकि काफी भयानक थे। इस फिल्म के जरिए जलियांवाला बाग की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने फिल्म में लॉयर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    जलियांवाला बाग में बैसाखी मनाने आई भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई गई थीं। इसमें सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जान बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में कूद गए थे।

    केसरी 2 की स्टारकास्ट

    'केसरी 2' में अक्षय के अलावा आर. माधवन (R. Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट 'केसरी' ने शुक्रवार, 21 मार्च को अपनी रिलीज के 6 साल पूरे किए थे।

    Photo Credit- X

    फिल्म ने ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी दिखाई थी, जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ सारागढ़ी की रक्षा की थी।

    ये भी पढ़ें- ‘Phule’ के कट पर भड़के VBA चीफ प्रकाश अंबेडकर, सीन्स हटाने को लेकर CBFC को दी चेतावनी