Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत नहीं विदेश में Aamir Khan ने दी गर्लफ्रेंड के साथ पब्लिक अपीयरेंस, दोनों की केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 13 Apr 2025 12:54 PM (IST)

    Aamir Khan इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में अभिनेता अपनी गर्लफ्रेंड Gauri Spratt के साथ नजर आ रहे हैं। पब्लिक अपीयरेंस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है। जबकि वह अन्य सेलेब्स के साथ फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    आमिर खान और गौरी स्प्रैट की केमिस्ट्री (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में आमिर ने अपने जन्मदिन के मौके पर यह खुलासा किया था कि वह बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खुलासे ने फैंस को चौंका दिया था। अब पहली बार आमिर खान और गौरी स्प्रैट को एक साथ पब्लिकली स्पॉट किया गया है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक-दूसरे का हाथ थामे नज़र आ रहे हैं।

    गर्लफ्रेंड गौरी के साथ इवेंट में शामिल हुए आमिर

    हाल ही में आमिर खान मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में पहुंचे, जहां उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी उनके साथ नजर आईं। इस खास मौके पर आमिर ने ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहन रखा था और गोल्डन शॉल से अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं गौरी ने फ्लोरल प्रिंट की खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद एलिगेंट दिख रही थीं। इस इवेंट में उनके साथ एक्टर शेन टेंग और मा ली भी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने क्यों गवाया करोड़ों का ब्रांड एंडोर्समेंट? अपने ही फैसलों पर एक्ट्रेस ने जताया अफसोस

    पब्लिक में पहली बार साथ दिखे आमिर और गौरी

    आमिर खान और गौरी स्प्रैट जब इवेंट में पहुंचे तो आमिर ने प्यार से गौरी का हाथ थामा। इस पल को देखकर वहां मौजूद लोग और कैमरे तुरंत एक्टिव हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरी आमिर की तरफ प्यार से देखती हैं और दोनों एक साथ मीडिया के सामने पोज देते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस जोड़ी पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

    बर्थडे पर किया था रिश्ते का खुलासा

    गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर इस रिश्ते की पुष्टि की थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि वह गौरी को पिछले 25 सालों से जानते हैं। उन्होंने कहा था, “वह बेंगलुरु की हैं, और मुंबई में हमारे बीच संयोग से मुलाकात हुई। हम दोबारा संपर्क में आए और धीरे-धीरे ये रिश्ता बन गया।

    Photo Credit- X

    अब हम साथ हैं और मैं उन्हें सब से मिलवाना चाहता था ताकि हमें कुछ छिपाने की जरूरत न पड़े।” आमिर और गौरी की यह जोड़ी अब फैंस के बीच नई चर्चा का विषय बन गई है। बतात चलें कि अभिनेता इन दिनों सितारे जमीन पर की शूटिंग को लेकर वयस्त चल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 'फिल्म देखिए, राय तब बनाइए', Phule के ट्रेलर पर मचे बवाल के बीच Pratik Gandhi का पलटवार