Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फिल्म देखिए, राय तब बनाइए', Phule के ट्रेलर पर मचे बवाल के बीच Pratik Gandhi का पलटवार

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 13 Apr 2025 11:40 AM (IST)

    इन दिनों फिल्मों के रिलीज होने से पहले भावानाएं आहत होने की खबरें पहले सामने आ जाती हैं। इसी कड़ी में Pratik Gandhi और पत्रलेखा की अपकमिंग फिल्म Phule को लेकर भी कंट्रोवर्सी हो रही है। इस बीच अभिनेता प्रतीक ने विवाद को देखते हुए लोगों से गुहार लगाते हुए खास बात कही है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    Phule के विवाद पर प्रतीक गांधी की नाराजगी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फुले (Phule) फिल्म इस साल की सबसे जरूरी फिल्मों में से एक मानी जा रही थी। तमाम एक्शन, ड्रामा और रोमांस के बीच फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी कहानी लेकर आ रही थी जिसके बारे में दर्शकों को जरूर जानना चाहिए। हालांकि ट्रेलर के बाद से ही इस पर सुमादय को आहत करने का आरोप लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर अब मूवी में लीड रोल प्ले कर रहे प्रतीक गांधी ने भी अपनी पक्ष रख दिया है। एक्टर ने बताया है कि उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म अपनी तय तारीख 11 अप्रैल को रिलीज होगी, जो समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती के साथ मेल खाती है।

    संशोधनों के बाद भी रिलीज में देरी

    केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 7 अप्रैल को फिल्म को 'यू' सर्टिफिकेट तो दे दिया, लेकिन साथ ही कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा था। जानकारी के अनुसार, CBFC ने फिल्म से 'महार', 'मांग', 'पेशवाई', 'मनुस्मृति जाति व्यवस्था' जैसे शब्द हटाने और एक वॉइसओवर को पूरी तरह से डिलीट करने का निर्देश दिया है, जिसमें जाति प्रथा का विवरण था। निर्देशक अनंत महादेवन ने बताया कि उन्होंने सभी जरूरी बदलाव कर दिए हैं।

    10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज होने के बाद ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई कि फिल्म में उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है। इसके चलते विवाद खड़ा हो गया और फिल्म की रिलीज 25 अप्रैल तक टाल दी गई।

    ये भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने क्यों गवाया करोड़ों का ब्रांड एंडोर्समेंट? अपने ही फैसलों पर एक्ट्रेस ने जताया अफसोस

    11 अप्रैल की तारीख थी खास

    फिल्म में फुले की भूमिका निभा रहे प्रतीक गांधी ने कहा कि 11 अप्रैल को रिलीज न होना निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा,

    "मैं कहीं शूटिंग कर रहा था जब पता चला कि फिल्म आगे बढ़ा दी गई है। यह सुनकर मैं दुखी हुआ, क्योंकि यह खास तारीख थी – फुले जी की 197वीं जयंती। अगर फिल्म उस दिन आती, तो वह तारीख इतिहास बन जाती।"

    Photo Credit- X

    प्रतीक ने  ये भी बताया कि फिल्म में कुछ डायलॉग्स को नरम किया गया है, लेकिन फिल्म के मूल संदेश से कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को ट्रेलर से आपत्ति हुई, पर मेरा उनसे अनुरोध है कि वे पूरी फिल्म देखकर ही राय बनाएं। ट्रेलर में दिखी बातें संदर्भ से बाहर हो सकती हैं।"

    Photo Credit- Instagram

    निर्देशक ने बताया विवाद को अनावश्यक

    निर्देशक अनंत महादेवन ने कहा कि उन्होंने CBFC के सभी सुझाव मान लिए हैं और फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो किसी समुदाय का अपमान करे। उन्होंने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाकर विवाद से बचने का प्रयास किया है। फिल्म में पत्रलेखा सावित्रीबाई फुले के किरदार में नजर आएंगी और इसे जी स्टूडियोज 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज करेगा।

    ये भी पढ़ें- ‘Phule’ के कट पर भड़के VBA चीफ प्रकाश अंबेडकर, सीन्स हटाने को लेकर CBFC को दी चेतावनी