Samantha Ruth Prabhu ने क्यों गवाया करोड़ों का ब्रांड एंडोर्समेंट? अपने ही फैसलों पर एक्ट्रेस ने जताया अफसोस
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लाखों दिलों की धड़कन है। 15 साल से इंडस्ट्री पर आज कर रही एक्ट्रेस ने अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कैसे उन्होंने करोड़ों के प्रोजेक्ट्स को ना कहा था। साथ ही अभिनेत्री ने बताया ब्रांड सिलेक्शन से पहले वो क्या खास तरीका अपनाती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अब करियर में ऐसे मुकाम पर हैं जहां वे पैसे के बजाय मानसिक शांति और स्वास्थ्य को तरजीह देती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया कि उन्होंने 15 बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स ठुकरा दिए—और यह फैसला उन्होंने करोड़ों की कीमत चुकाकर लिया। लेकिन सामंथा के लिए ये सब पैसे से कहीं बढ़कर था। यह उनके मूल्यों और जीवनशैली के प्रति ईमानदार रहने का फैसला था।
करोड़ों की डील्स को कहा ‘ना’
फूडफार्मर को दिए इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि उन्होंने बीते साल करीब 15 ब्रांड्स के ऑफर्स ठुकरा दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह केवल प्रचार के लिए प्रचार नहीं करना चाहतीं, बल्कि ऐसे ब्रांड्स को सपोर्ट करना चाहती हैं जो समाज और स्वास्थ्य दोनों के हित में हों। सामंथा ने कहा,
“जब मैंने 20 की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो कामयाबी इस बात से आंकी जाती थी कि आपके पास कितने प्रोजेक्ट्स हैं, कितने ब्रांड्स का आप चेहरा हैं। उस वक्त मुझे खुशी होती थी जब मल्टीनेशनल ब्रांड्स मुझे एंबेसडर बनाना चाहते थे।”
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- कभी जेब खर्च के लिए 10 रुपए तक नहीं थे अब आमिर खान के साथ मिला काम करने का मौका
डॉक्टर की सलाह से करती हैं ब्रांड सिलेक्शन
उन्होंने आगे बताया, “अब मैं समझ चुकी हूं कि वो सोच कितनी गलत थी। मेरी बीमारी ने मुझे मजबूर किया कि मैं अपने फैसलों पर दोबारा सोचूं। अब मैं वही करती हूं जो मेरे मन और स्वास्थ्य के लिए सही हो। अगर आज मैं अपनी युवा उम्र के फैसलों को देखूं, तो माफी मांगना चाहूंगी अपने पुराने सोच से। यही वजह है कि मैं अपने यंग फॉलोअर्स को कहना चाहती हूं कि 20 की उम्र में खुद को अजेय न समझें।” सामंथा ने यह भी बताया कि अब जब भी कोई ब्रांड उनसे संपर्क करता है, तो वे उस प्रोडक्ट को सपोर्ट करने से पहले तीन डॉक्टरों से सलाह लेती हैं और उसकी वैज्ञानिक जांच करवाती हैं।
Photo Credit- Instagram
सामंथा रुथ प्रभु का वर्क फ्रंट
साल 2022 में मायोसिटिस नाम की ऑटोइम्यून बीमारी से जूझने के बाद सामंथा ने फिल्म 'कुशी' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। इसके बाद वह सिटाडेल: हनी बनी में वरुण धवन के साथ नजर आईं। अब वह द फैमिली मैन सीजन 3 में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं, जिसमें वे एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।