Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जाट अकड़' में Randeep Hooda ने ठुकराई Aamir Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म, इन दो लोगों के बहकावे में लिया था फैसला

    जाट (Jaat) मूवी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने आमिर खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ठुकरा दी थी। डायरेक्टर उनसे फिल्म करने के लिए मनाता रहा लेकिन वह नहीं माने। अब उन्होंने फिल्म को ठुकराने के पीछे का कारण बताया है। जानिए वो कौन सी मूवी थी।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 15 Apr 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    आमिर की फिल्म ठुकराने का रणदीप को अफसोस। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। अभिनय में उनका कोई जवाब नहीं। मगर फिर भी वह अन्य बेहतर अभिनेताओं की तरह स्क्रीन्स पर कम दिखते हैं या यूं कहें कि उन्हें इतने ज्यादा फिल्म के ऑफर्स नहीं मिलते हैं। रणदीप का मानना है कि अकड़ की वजह से ही उनका करियर में ग्रोथ धीमे हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप हुड्डा पिछले 24 साल से फिल्मी जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने साल 2001 में मॉनसून वेडिंग से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कई उम्दा फिल्में दीं। मगर इस बीच उन्होंने कई फिल्मों को लात भी मारी जिसमें से एक तो आमिर खान की ब्लॉकबस्टर मूवी थी।

    रणदीप को ऑफर हुई थी रंग दे बसंती

    बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti) पहले रणदीप हुड्डा को ऑफर हुई थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म में करण सिंहानिया उर्फ भगत सिंह (सिद्धार्थ) का रोल पहले रणदीप हुड्डा को दिया था। मगर जाट एक्टर ने इस फिल्म में छोटा सा रोल निभाने से इनकार कर दिया था।

    Randeep Hooda

    Photo Credit - Instagram

    शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में रणदीप हुड्डा से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी खुद की अकड़ के चलते कोई फिल्म हाथ से गंवाई है। इस पर एक्टर ने कहा, "अगर मैंने वह फिल्म की होती तो मैं एक अलग लीग में होता। मुझे फिल्म में भगत सिंह की भूमिका ऑफर की गई थी। मैंने ऑडिशन दिया और उन्हें यह पसंद आया। राकेश ओमप्रकाश मेहरा मेरे पास आते थे कभी-कभी नशे में गाड़ी चलाते हुए और मुझसे कहते थे, ‘कर ले, पिक्चर कर ले’।"

    यह भी पढ़ें- 'उस वक्त सपोर्ट मिलता तो करियर...' Highway के प्रमोशन से बाहर रखने का अपसोस करते हैं Randeep Hooda

    इसलिए ठुकरा दी थी फिल्म

    रणदीप हुड्डा का कहना है कि वह उस वक्त इंडस्ट्री में दो लोगों को जानते थे एक राम गोपाल वर्मा और दूसरा अपनी गर्लफ्रेंड को। गर्लफ्रेंड ने उन्हें फिल्म में छोटा रोल करने से मना किया था। फिर राम गोपाल वर्मा ने भी यह करने से मना कर दिया था। इस बारे में रणदीप ने कहा, "आरजीवी (राम गोपाल वर्मा) ने मुझसे कहा, 'मैं तुम्हें डी में मुख्य भूमिका में लेने के बारे में सोच रहा हूं और तुम पोस्टर में आमिर के पीछे खड़े होना चाहते हो?'"

    Photo Credit - Instagram

    अकड़ में खो दी फरहान की भी फिल्म

    रणदीप हुड्डा ने कहा, "मेरी जाट अकड़ निकल आई और मैंने कहा, 'मैं आमिर के पीछे नहीं खड़ा होऊंगा।' ऐसा ही हुआ, और मैंने रॉक ऑन को भी इसी तरह के कारणों से छोड़ दिया। मैंने हमेशा थोड़े अलग तरह के फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है, न कि इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों के साथ। शायद यही वजह है कि मेरी ग्रोथ धीमी रही। मैं सोचता था कि मैं ही काफी हूं और यही कला ही सब कुछ है लेकिन ऐसा नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- ‘जाट तो तू है ही…’ फिल्म में Jaat का रोल ना मिलने पर परेशान थे Randeep Hooda, पिता की सलाह ने बदला इरादा