'उस वक्त सपोर्ट मिलता तो करियर...' Highway के प्रमोशन से बाहर रखने का अपसोस करते हैं Randeep Hooda
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी परिवार से कोई वास्ता ना रखने के बाद भी उन्होंने लोगों के बीच अपनी खास पहचान कायम की। इन दिनों वह जाट फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें रणदीप ने एक खूंखार विलेन का रोल निभाया है। इस बीच एक्टर ने हाईवे (Highway) फिल्म पर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का नाम उन चुनिंदा अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो फिल्म के किरदार की जरूरत को बखूबी निभाना जानते हैं। हीरो ही नहीं, विलेन के रोल में भी उन्होंने तारीफ के लायक काम किया है। हाल ही में सनी देओल के साथ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट रिलीज हुई है। इस मूवी में एक्टर ने एक खूंखार खलनायक का रोल निभाया। खास बात है कि दर्शकों ने सनी पाजी के जाट किरदार की तरह उनके राणातुंगा के रोल को भी पसंद किया है।
रणदीप के फैंस जानते होंगे कि उन्होंने 2014 की चर्चित फिल्म हाईवे में आलिया भट्ट के साथ लीड रोल की भूमिका निभाई है। सिनेमा लवर्स इस फिल्म को अक्सर ओटीटी पर देखते रहते हैं। अब रणदीप ने इम्तियाज अली की इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की है। इतना ही नहीं, उन्हें इस फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी एक बात को लेकर थोड़ा बुरा भी लगता है।
हाईवे के प्रमोशन में नजर आए थे रणबीर कपूर
शुभांकर मिश्रा को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने हाईवे के प्रमोशन में अपनी अनुपस्थिति को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने मेकर्स के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'मैंने भी वो देखा और मुझे वह बिल्कुल समझ नहीं आया कि इस पिक्चर से रणबीर कपूर का क्या लेना-देना है।'
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- ‘जाट तो तू है ही…’ फिल्म में Jaat का रोल ना मिलने पर परेशान थे Randeep Hooda, पिता की सलाह ने बदला इरादा
उन्होंने आगे अपनी बात पूरी करते हुए कहा, शायद यही वह समय था, 'जब रणबीर-आलिया की लव स्टोरी शुरू हुई थी और प्रमोशन का वह पल उन्हें साथ लाया, तो मैं उनके लिए काफी खुश महसूस करता हूं। साथ ही, उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'
मेकर्स के इस फैसले का रणदीप को लगा था बुरा
हाईवे फिल्म के प्रमोशन में रणदीप को सही तौर पर शामिल ना करने का दुख उन्हें आज भी होता है। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मुझे वाकई बहुत बुरा लगा। अगर मुझे उस वक्त सपोर्ट मिल जाता तो इससे मेरे करियर को काफी मदद मिलती।'
Photo Credit- IMDb
खैर, रणदीप हुड्डा ने इस बात को स्वीकार किया है कि हाईवे फिल्म के प्रचार में उन्हें आखिर के 2 दिनों में शामिल किया गया था। इसके पीछे की वजह पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शायद मेकर्स की प्लानिंग शुरू से थी कि प्रमोशन को आलिया के इर्द-गिर्द रखेंगे। वैसे भी वह मूवी पूरी तरह से महिला शोषण पर आधारित थी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों को लगा कि महावीर भाटी नहीं होता, तो फिल्म वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाती।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।