Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Collection Day 4: रविवार को 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई लंबी छलांग, सहमा खड़ा रह गया 'सिकंदर'

    Jaat Box Office Collection Day 4 सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की लेकिन फिर धीरे-धीरे इसका कलेक्शन गिरने लगा। हालांकि रविवार को इसने बहुत तेज रफ्तार पकड़ ली। फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल आया है। वहीं चौथे दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ गए हैं जानिए आंकड़े।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 13 Apr 2025 09:05 PM (IST)
    Hero Image
    सनी देओल जाट मूवी कलेक्शन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने 'गदर 2'( Gadar 2) से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब जाट से उन्होंने दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और तहलका मचा दिया है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विलेन के रोल में जबरदस्त लगीं रेजिना

    लेडी विलेन के रोल में रेजिना कैसांद्रा ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ। आइए एक नजर डालते हैं जाट के शनिवार के कलेक्शन पर।

    यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 3: वीकेंड पर ‘जाट’ ने पकड़ी रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दहाड़ देख सहम गया ‘सिकंदर’

    रविवार को खूब बढ़ा कलेक्शन

    शुक्रवार को एक वर्किंग डे वाले दिन गिरावट के बाद,जाट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसने रविवार को अब तक की सबसे अच्छी सुबह की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। सैकनिल्क के अनुसार, गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 11.67% की एडमिशन दर्ज की है, जो पिछले 24 घंटों में 42% की वृद्धि है।

    कितना रहा फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन?

    सनी देओल की फिल्म जाट का चौथे दिन का कलेक्शन वीकेंड होने की वजह से काफी तेजी से बढ़ रहा है। छुट्टी वाला दिन होने की वजह से फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन अब तक 11.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं, जो बदल सकते हैं। शाम तक फाइनल आंकड़े आ जाएंगे। इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक कुल 38.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म  बहुत जल्द 40 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लेगी। 

    आने वाले दिनों में सनी देओल की फिल्में

    जाट के बाद सनी देओल आमिर खान की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी। फिल्म में शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा वह बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और परमवीर चीमा नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ का कब्जा! सनी देओल की फिल्म ने दूसरे ही दिन चटाई 'सिकंदर' को धूल