Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Collection Day 3: वीकेंड पर ‘जाट’ ने पकड़ी रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दहाड़ देख सहम गया ‘सिकंदर’

    इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक्शन हीरो सनी देओल की मूवी का सिनेमा लवर्स को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने इसे अच्छी प्रतिक्रिया दी। ओपनिंग डे पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई (Jaat Collection Day 3) रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 12 Apr 2025 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    जाट फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार अभिनेता का जिक्र होगा, तो सनी देओल का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। बॉलीवुड फिल्मों में वह अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं। सिनेमा लवर्स की जुबां पर उनकी मूवीज के डायलॉग अक्सर रहते हैं। हालिया रिलीज जाट में भी उनके कई डायलॉग ने लोगों का ध्यान खींचा है। इसमें उनका पॉपुलर संवाद ढाई किलो के हाथ का इस्तेमाल भी थोड़ा मजेदार अंदाज से किया गया है। कुल मिलाकर फिल्म देखकर बाहर निकलने वाले दर्शक इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि तीन दिनों में कमाई के मामले में फिल्म कहां तक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट को मैत्री प्रोडक्शन हाउस ने योजना के तहत गुरुवार के दिन रिलीज किया है। इससे पहले पुष्पा 2 को भी इसी दिन रिलीज किया गया था और उसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। शुक्रवार को जाट की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन वीकेंड शुरू होते ही इसकी कमाई ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है।

    जाट फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन

    ओपनिंग डे पर सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म ने 9.5 करोड़ की नेट कमाई भारत में की। इसके बाद शुक्रवार को कमाई का आंकड़ा घटकर 7 करोड़ तक पहुंच गया। सनी पाजी की फिल्म से पहले ही उम्मीद लगाई गई कि वीकेंड पर इसकी कमाई का आंकड़ा बढ़ सकता है। शनिवार के दिन ही कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता नजर आ गया है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के मेकर्स का बैठ जाता भट्टा अगर Jaat सनी देओल न होते साथ, दांव पर लगे थे 65 करोड़ और बड़ी फिल्में

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक जाट फिल्म ने तीसरे दिन 7.97 करोड़ का कलेक्शन (Jaat Collection Day 3) कर लिया है। इस आंकड़े में सुबह तक बदलाव भी हो सकता है। खैर, इससे साफ हो गया है कि सनी देओल की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज जरूर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को कमाई के मोर्चे पर फिल्म कोई रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

    सनी देओल की फिल्म का भविष्य कैसा रहेगा?

    सनी देओल और रणदीप हुड्डा फिल्म में आमने-सामने नजर आए हैं। इसके प्रमोशन में दोनों ने मिलकर काफी मेहनत की है। वीकेंड खत्म होने के बाद काफी हद तक अंदाजा लग जाएगा कि जाट भविष्य में कितने करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी। हाल ही में सलमान खान की सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके बाद तीन दिन तक फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ा था। खैर, जाट को इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिल पाई, लेकिन उम्मीद है कि धीरे ही सही इसकी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर तेज हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ का कब्जा! सनी देओल की फिल्म ने दूसरे ही दिन चटाई 'सिकंदर' को धूल