Jaat Worldwide Collection: Akshay Kumar की स्काईफोर्स पर भारी पड़ी Sunny Deol की जाट, कर दिया काम तमाम
Jaat Worldwide Collection Day 1 गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल ने लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर जाट के जरिए वापसी की। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाई नहीं की और महज 10 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। हालांकि विदेश में जाट के काफी दीवाने हैं और सनी देओल की पैन इंडिया मूवी वहां कमाल कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की पैन इंडिया फिल्म जाट को 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ये एक हाई पैक्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिससे ये उम्मीद जताई जा रही थी कि यह 2023 में गदर 2 की सफलता के बाद सनी के स्टारडम को और आगे ले जाएगी।
फिल्म को छुट्टी का मिला फायदा
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसको वैसी ओपनिंग नहीं मिली जैसी कि उम्मीद जताई जा रही थी। फिल्म ने अपने पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं किया और 10 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई। इसमें एडवांस बुकिंग का 2.59 करोड़ ग्रास (ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर) शामिल है। महावीर जयंती की छुट्टी के कारण गुरुवार को इसकी कमाई में बढ़ोतरी हुई।
चौथे स्थान पर रही जाट
साल 2025 की फिल्मों को देखें तो इस साल की हाईएस्ट ओपनर के मामले में सिकंदर चौथे स्थान पर है। छावा ने 33.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। सिकंदर ने 30.06 करोड़ की कमाई की जबकि स्काई फोर्स ने पहले दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन ही जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 13.35 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड सोर्सेज के अनुसार जाट की कमाई पर नजर डालें तो...
- इंडिया नेट- 9.62 करोड़
- इंडिया ग्रास- 11.35 करोड़
- विदेश में कुल कमाई- 2 करोड़*
- वर्ल्डवाइड कुल कमाई- 13.35 करोड़*
ये फिल्में बनेंगी जाट के रास्ते का रोड़ा
फिलहाल जाट के लिए ये लड़ाई अभी जारी है। अब यह देखने वाली बात होगी कि जाट अपने कॉम्पटीटर के तौर पर द डिप्लोमैट जिसने ग्लोबल लाइफटाइम में 51.17 करोड़ की कमाई की उसे हरा पाती है या नहीं। इसके बाद देवा और सिकंदर, जाट के रास्ते के अगले कांटे होंगे।
जाट की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सनी देओल के अलावा सैयामी खेर,रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन का दमदार रोल है। एक्ट्रेस सैयामी खेर ने फिल्म में अपने लेडी पुलिस ऑफिसर के रोल से सभी को चौंका दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।