Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के मेकर्स का बैठ जाता भट्टा अगर Jaat सनी देओल न होते साथ, दांव पर लगे थे 65 करोड़ और बड़ी फिल्में

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:16 PM (IST)

    सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट रिलीज (Jaat Movie) हो चुकी है। सिनेमा प्रेमियों के बीच इस फिल्म की खूब चर्चा देखने को मिल रही है। बॉलीवुड के गलियारों में सनी देओल की दोस्ती के किस्से भी खूब चलते हैं। अब अपडेट आया है कि उनकी वजह से जाट के मेकर्स को 65 करोड़ रुपये मिले हैं।

    Hero Image
    सनी देओल ने कराया जाट मेकर्स का फायदा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सिनेमा लवर्स ने मूवी को अच्छी प्रतिक्रिया दी। ओपनिंग पर बेहतर ओपनिंग के बाद अब वीकेंड पर इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। रणदीप हुड्डा ने विलेन के किरदार की भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाया है। इस फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स समेत स्टार कास्ट सभी ने मेहनत की है। इस बीच अपडेट सामने आया है कि इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस को 65 करोड़ की राशि सनी देओल की मदद से मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के गलियारों में सनी पाजी की दोस्ती के किस्से खूब सुनने को मिलते हैं। जाट फिल्म का निर्माण मैत्री फिल्म के बैनर तले हुआ है। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी इस पिक्चर को करोड़ों की धन राशि दिलवाने में फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल का अहम योगदान है।

    जाट से कैसे जुड़ा जी स्टूडियो का नाम?

    सनी देओल (Sunny Deol) की जाट फिल्म का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज किया गया था, तो इसमें दो प्रोडक्शन हाउस के नाम का जिक्र देखने को मिला था। पहला मैत्री फिल्म और दूसरा पीपल मीडिया फैक्ट्री। हालांकि, 1 अप्रैल के बाद इस फिल्म के मेकर्स की सूची में जी स्टूडियो और उमेश केआर बंसल का नाम भी शामिल कर दिया गया। जी स्टूडियो शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहा था, लेकिन 2 अप्रैल के बाद प्रचार का सिलसिला शुरू कर दिया गया। अब सवाल खड़ा होता है कि इतना बड़ा बदलाव आखिरकार किस वजह के कारण आया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- सौतेले बेटे सनी देओल स्टारर Jaat की बंपर ओपनिंग पर Hema Malini का आया रिएक्शन, एशा ने भी जताई खुशी

    सिनेमाघरों में जाट फिल्म को देखकर आने वाले जानते हैं कि फिल्म में जी स्टूडियो का नाम भी देखने को मिला है। सिनेमा लवर्स को यह देखकर लगा कि इसकी कोई डील फिल्म मेकर्स से हुई होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मैत्री मूवी मेकर्स के पास फिल्म के लिए एक निश्चित धन राशि कम पड़ रही थी। ऐसे में सनी देओल ने आगे बढ़कर उनकी मदद की, जिनका अच्छा रिश्ता जी स्टूडियो के साथ है। खासकर गदर और गदर 2 की सफलता के बाद अभिनेता ने मैत्री प्रोडक्शन हाउस के लिए सिफारिश की। सनी के कहने पर जी स्टूडियो के प्रमुख 65 करोड़ रुपये उधार देने के लिए तैयार हो गए।

    Photo Credit- Instagram

    इस शर्त पर जी स्टूडियो ने मैत्री फिल्म्स को दिए पैसे

    रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि मैत्री फिल्म्स ने इस लोन के बदले 2025 और 2026 में आने वाली अपनी फिल्मों के हिंदी राइट्स गिरवी रख दिए हैं। इतना ही नहीं, वह जाट के निर्माताओं की लिस्ट में जी स्टूडियो का नाम शामिल करने के लिए भी तैयार हो गए। जी को भी यह व्यवस्था अच्छी लगी और वह इसके लिए तैयार हो गए।

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ का कब्जा! सनी देओल की फिल्म ने दूसरे ही दिन चटाई 'सिकंदर' को धूल