‘जाट तो तू है ही…’ फिल्म में Jaat का रोल ना मिलने पर परेशान थे Randeep Hooda, पिता की सलाह ने बदला इरादा
बॉलीवुड के दमदार एक्टर की लिस्ट में रणदीप हुड्डा का नाम शामिल है। हरियाणा से आने वाले चुनिंदा बेहतरीन एक्टर के तौर पर भी रणदीप जाने जाते हैं। 10 अप्रैल को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट रिलीज हुई। इसमें उन्होंने सनी देओल के अपोजीट रोल निभाया है। खलनायक की भूमिका में उन्होंने लोगों को इंप्रेस किया है। लेकिन फिल्म में वह जाट की भूमिका निभाना चाहते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने के लिए रणदीप हुड्डा जाने जाते हैं। हरियाणा के रोहतक से आने वाले रणदीप ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान कायम की है। अवॉर्ड फंक्शन और कपिल शर्मा शो जैसे कई इवेंट में उन्हें हरियाणवी बोलते हुए भी देखा जा चुका है। इन दिनों वह अपनी लेटेस्ट फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर के फैंस को उनका काम काफी अच्छा लगा है। इसमें रणदीप खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म से उनका खौफनाक लुक पोस्टर आउट होते ही, सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट डबल हो गई थी।
जाट फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) उस किरदार को निभाना चाहते थे, जो सनी देओल ने निभाया है। इस बारे में वह कई इंटरव्यू में बात भी कर चुके हैं। अब उन्होंने खुलकर इसके पीछे की वजह बताई और जानकारी दी कि वह फिल्म में जाट ही क्यों बनना चाहते थे।
राणातुंगा के किरदार में छा गए रणदीप
गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी जाट में रणदीप हुड्डा ने विलेन का किरदार निभाया है, जिसका नाम राणातुंगा है। उनकी सीधी भिड़ंत सनी देओल के किरदार से होती है। इस भूमिका में लोगों ने उन्हें पसंद किया है। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खलनायक की भूमिका के लिए मिल रहे प्यार के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें इस बात का पछतावा जरूर हुआ कि वह जाट होकर भी फिल्म में जाट नहीं बन पाए।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- सिनेमा को मिल गई नई लेडी खलनायिका, सनी देओल की Jaat में सब पर भारी पड़ीं ये एक्ट्रेस
फिल्म का नाम सुनकर एक्टर को हुई थी खुशी
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में रणदीप हुड्डा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जाट फिल्म के किरदार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्हें फिल्म का नाम पता चला, तो उन्हें काफी खुशी हुई थी। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि इसमें उनका किरदार राणातुंगा का होगा।
Photo Credit- Instagram
पिता ने दी थी रणदीप को यह सलाह
रणदीप ने पॉडकास्ट के दौरान जिक्र किया कि उनके लिए यह सबसे बड़ी मुश्किल थी कि जाट फिल्म में वह जाट नहीं हैं। उन्होंने इस बारे में बताया कि 'ये जानकर मुझे काफी तकलीफ हुई कि मैं जाट होकर भी इसमें जाट का रोल नहीं कर पा रहा हूं। बाद में मैंने फिल्म में मैंने अपने रोल के बारे में काफी सोचा।' जब एक्टर ने इस बारे में अपने पिता से बात की, तो उन्होंने कहा, 'जाट तो तू है ही।'
एक्टर का कहना है कि अपने पिता कि इस बात को सुनने के बाद वह फिल्म के लिए तैयार हो गए। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यह बात जानकर थोड़ा बेहतर लगा कि चलो जाट का रोल सनी देओल निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।