Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा को मिल गई नई लेडी खलनायिका, सनी देओल की Jaat में सब पर भारी पड़ीं ये एक्ट्रेस

    सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट अब दर्शकों के हवाले हो चुकी है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को ऑडियंस की तारीफें मिल रही हैं। ढाई किलों के हाथ वाले दमदार डायलॉग से फिर से सनी ने सबको इम्प्रेस किया लेकिन उनके अलावा इस फिल्म से दर्शकों को एक नई खलनायिका मिल गई हैं। जाट में रेजिना कैसेंड्रा के हर सीन पर ताली बज रही है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    कौन हैं जाट एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा/ Photo Credit- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल का एक्शन हो और तालियों की गड़गड़ाहट थिएटर में न गूंजे ऐसा कैसे हो सकता है। बॉलीवुड में शानदार कमबैक करने वाले बॉलीवुड के 'घातक' एक्टर सनी देओल की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'जाट' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गदर 2 के बाद इस फिल्म को भी ऑडियंस ने तहे दिल से स्वीकार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षकों और दर्शकों से तारीफ पाने वाली 'जाट' में सनी देओल का एक्शन तो लोगों को भा ही रहा है, लेकिन इसी के साथ फिल्म में लेडी खलनायिका को भी दर्शक नजरअंदाज नहीं कर पाए हैं। कौन हैं ये लेडी विलेन जिसने 'जाट' (Jaat Movie) में लिया सनी देओल से पंगा पढ़ें उनके बारे में एक-एक डिटेल: 

    कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा जिन्होंने 'जाट' में लूटी लाइमलाइट? 

    सबसे पहले हम आपको बता दें कि जाट में नजर आ रहीं रेजिना कैसेंड्रा फिल्म में रणदीप हुड्डा उर्फ वरदराजा राणतुंगा की पत्नी भारती का किरदार अदा कर रही हैं। जो अपने पति के काले धंधे को संभालती है और इस दौरान वह कई लोगों को मौत के घाट भी उतारती हैं। फिल्म में उनका आमना-सामना सनी देओल के साथ भी दिखाया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat से पहले OTT पर फौरन देख डालिए सनी देओल की ये धांसू फिल्में, दमदार एक्शन और डायलॉग्स खूब बजाएंगे सीटी

    Regina Cassandra

    Photo Credit- Instagram 

    जाट में दमदार एक्शन दिखाने वाली ये एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखती है। ललिता पवार से लेकर दिव्या दत्ता और अनसूया भारद्वाज के बाद रेजिना कैसेंड्रा बॉलीवुड की नई खलनायिका के रूप में उभरी हैं।  कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा इसकी डिटेल भी हम आपको दे देते हैं। 13 दिसंबर 1990 में जन्मी रेजिना मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल सिनेमा में काम करती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी, जिसमें उन्होंने कंडा नाल मुधाल में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। 

    Regina Cassandra

    Photo Credit- Instagram

    इस फिल्म ने बनाया था रेजिना को साउथ सिनेमा की मुख्य अभिनेत्री

    रेजिना ने सपोर्टिंग किरदार निभाने के बाद साल 2012 में तेलुगु फिल्म 'सिवा मनासुलो श्रुति' में मेन लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया था। जिसमें उन्होंने 'श्रुति' की भूमिका निभाई थी। इस किरदार के लिए उन्हें 'सिम्मा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू इन तेलुगु सिनेमा ' से नवाजा गया था।

    Regina Cassandra

    Photo Credit- Instagram

    इसके बाद उन्होंने रूटीन लव स्टोरी, केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा, पावर, पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम में काम किया था, जिन्होंने उन्हें कमर्शियल सिनेमा की एक सफल अभिनेत्री बनाया। 

    सोशल मीडिया क्वीन हैं रेजिना कैसेंड्रा

    फिल्मों में तो रेजिना ने अभिनय का जलवा दिखाया ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसकों की एक अच्छी खासी लिस्ट है। इंस्टाग्राम पर रेजिना के दो मिलियन यानी कि 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। 

    यह भी पढ़ें: Jaat के बाद भी थिएटर्स में जारी रहेगी सनी देओल की धाक, बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेंगी ये 7 अपकमिंग फिल्में