Jaat से पहले OTT पर फौरन देख डालिए सनी देओल की ये धांसू फिल्में, दमदार एक्शन और डायलॉग्स खूब बजाएंगे सीटी
सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट (Jaat Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्टर के फैंस सिनेमाघरों में फिल्म को देखने लगातार पहुंच रहे हैं। जाट मूवी को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोग इस मूवी को वीकेंड पर देखने जाएंगे। ऐसे लोग जाट से पहले ओटीटी पर सनी पाजी की कुछ दमदार एक्शन फिल्मों को देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर फिल्म के किरदार की जरूरत को बखूबी निभाने के लिए सनी देओल (Sunny Deol) जाने जाते हैं। सिनेमा लवर्स अभिनेता की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 10 अप्रैल को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। बी टाउन के कुछ पॉपुलर स्टार्स ने सनी देओल की फिल्म के लिए पोस्ट भी किया। जाट में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का दमदार अवतार देखने को मिला है।
ओटीटी पर देखें सनी देओल की एक्शन फिल्में
बॉलीवुड के चुनिंदा एक्शन एक्टर की लिस्ट में सनी देओल का नाम शामिल किया जाता है। उनकी खास बात है कि वह किरदार में इस तरह खो जाते हैं कि लोग उसमें कोई बनावटीपन महसूस नहीं करते। गुरुवार को रिलीज हुई जाट को देखने के लिए ज्यादातर लोग वीकेंड पर सिनेमाघरों में जाएंगे। इससे पहले आप सनी देओल की कुछ पॉपुलर एक्शन फिल्मों को ओटीटी पर देख सकते हैं, जिन्हें उनकी बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है।
गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर: एक प्रेम कथा 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। सिनेमा के बाद टीवी पर भी इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट गदर 2 बनाया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इसमें सनी पाजी का एक्शन वाला अंदाज देखने को मिलता है। इसका लुत्फ आज भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Jaat को मिला अन्ना का साथ, Suniel Shetty ने फिल्म की तारीफ करते हुए सनी देओल के लिए किया पोस्ट
गदर 2 (Gadar 2)
गदर फिल्म के दूसरे पार्ट को भी सिनेमा लवर्स ने पसंद किया। इस फिल्म की पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि मेकर्स इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अपडेट आया था कि इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। खैर, आप गदर 2 को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर घर बैठे देख सकते हैं।
Photo Credit- Jagran
घायल (Ghayal)
सनी देओल की घायल फिल्म साल 1990 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यंग लोग इसे थिएटर्स में नहीं देख पाए होंगे, लेकिन आप चाहे तो ओटीटी पर फिल्म को देख सकते हैं। 2 घंटे 35 मिनट की फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
बॉर्डर (Border)
जेपी दत्ता की निर्देशित बॉर्डर को देशभक्ति की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। एक्शन से भरपूर यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। सनी देओल और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार फिल्म में लीड रोल में नजर आए।
Photo Credit- IMDB
सिंह साब द ग्रेट (Singh Saab The Great)
सनी देओल की साल 2013 में रिलीज हुई सिंह साब द ग्रेट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ओटीटी पर आप इस मूवी का लुत्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।