Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की लव स्टोरी देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, यूजर्स बोले- 'पूरी फिल्म ही दिखा दी...'

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 09:34 PM (IST)

    राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ का धमाकेदार ट्रेलर (Bhool Chuk Maaf Trailer) रिलीज हुआ। सरकारी नौकरी और टाइम लूप में फंसी उनकी मूवी का ट्रेलर दर्शको ...और पढ़ें

    Hero Image
    भूल चूक माफ ट्रेलर रिव्यू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल चूक माफ चर्चा में आ गई है। मेकर्स ने फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया। इसमें फिल्म में एक अलग लव स्टोरी को दिखाया गया, जिसकी उलझन आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर की चर्चा कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि लोगों ने इसे कैसा रिस्पॉन्स दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म की कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रंजन (राजकुमार राव) एक ऐसा रोमांटिक लड़का है, जो अपनी प्रेमिका तितली (वामिका गब्बी) का दिल जीतने के लिए हर संभव कोशिश करने के बाद सरकारी नौकरी हासिल करता है। लेकिन शादी के ठीक एक दिन उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि वो शादी से पहले वाले दिन में फंसकर रह जाता है। फिल्म की कहानी में यह सबसे बड़ा सस्पेंस होने वाला है।

    फिल्म की कहानी में है एक बड़ा ट्विस्ट?

    ट्रेलर की शुरुआत में लगता है कि रंजन (राजकुमार राव) की शादी उसकी प्रेमिका से हो जाएगी, लेकिन बड़ा ट्विस्ट आता है, जब उसकी शादी से पहले का दिन बार-बार आने लगता है। अब सवाल खड़ा होता है कि भगवान ने उनकी जिंदगी को शादी से ठीक एक दिन पहले क्यों रोक दिया। इस लूप से अभिनेता का किरदार कैसे निकलेगा? इसी सस्पेंस पर पूरी फिल्म आधारित होगी।

    ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam के बाद री-रिलीज के लिए तैयार है Rajkummar Rao की 'शादी में जरूर आना', मिली ये स्पेशल डेट

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

    भूल चूक माफ के ट्रेलर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए सवाल खड़े किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भैया ने तो पूरी फिल्म ही दिखा दी।' दूसरे ने कमेंट किया, 'फिल्म का ट्रेलर मजेदार है और इसे देखकर हंसी कंट्रोल नहीं हो रही है।' एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि 'मेरी शादी के ठीक एक दिन बाद ही फिल्म आ रही है।' इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

    फिल्म की रिलीज डेट

    इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी दिनेश विजान ने निभाई है और फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें दिखाई गई लव स्टोरी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Release Date: 'अपनी हल्दी में अटक गए रंजन और तितली', सामने आई कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट