Sanam Teri Kasam के बाद री-रिलीज के लिए तैयार है Rajkummar Rao की 'शादी में जरूर आना', मिली ये स्पेशल डेट
सनम तेरी कसम की री-रिलीज सफलता के बाद दीपक मुकुट अब 2017 में रिलीज हुई फिल्म शादी में जरूर आना (Shaadi Mein Jaroor Aana) को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे जबकि के के रैना अलका अमीन गोविंद नामदेव और मनोज पाहवा ने सहायक भूमिका निभाई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में रिलीज हो चुकी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन जोर पकड़ रहा है। हाल ही में साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही कमाल कर दिया और री-रिलीज में हिट हो गई है। पहले ये फिल्म फ्लॉप हुई थी। दोबारा रिलीज में फिल्म ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। वहीं फिल्म ने दुनिया भर में 53 करोड़ रुपये का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।
कब री-रिलीज होगी फिल्म
इससे पहले ये जवानी है दीवानी, लैला मजनू जैसी कई फिल्मों ने री-रिलीज में सफलता हासिल की। अब एक और फिल्म सिनेमाघरों में वापसी कर रही है। राजकुमार राव और कृति खरबंदा अभिनीत 'शादी में जरूर आना' जोकि ओरिजनली साल 2017 में रिलीज हुई थी एक बार फिर रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म वुमन डे वीक के अवसर पर 7 मार्च को फिर से रिलीज के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: 'वक्त से पहले और...', Sanam Teri Kasam की सफलता से गदगद पाकिस्तान की Mawra Hocane, 'इंदर' के लिए कह दी ये बात
कितना था फिल्म का कलेक्शन
दीपक मुकुट, जिनकी कंपनी सोहम रॉकस्टार ने सनम तेरी कसम प्रस्तुत की थी, पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में नई सराहना मिलने से काफी उत्साहित है। पिछले कुछ वर्षों में 'शादी में जरूर आना' को मिली प्रतिष्ठित से प्रोत्साहित होकर, वह अब इसे सिनेमाघरों में वापस ला रहे हैं। मूल रूप से, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मामूली प्रदर्शन किया था और 11.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन स्टोरीलाइन, पॉवरफुल परफॉर्मेंस और पॉपुलर गाने ठुकरा के मेरा प्यार ने इसे फैंस के दिल में अलग ही जगह बनाई हुई है।
फिल्म के पास है भरपूर मौका
री रिलीज पर बोलते हुए एक ट्रेड एनालिस्ट ने कहा, "7 मार्च को कोई बड़ी हिंदी रिलीज नहीं है, क्योंकि द डिप्लोमैट को 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे 'शादी में जरूर आना' को चमकने का एक बड़ा मौका मिलता है। यदि दर्शकों की मांग मजबूत है, तो स्क्रीन की संख्या बढ़ सकती है।"
क्या थी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी आरती यानी कृति खरबंदा और सत्तू यानी राजकुमार राव पर आधारित है जिनकी अरेंज मैरिज होती है। हालांकि, अपनी शादी के दिन आरती को पता चलता कि उसने अपनी पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यह महसूस करते हुए कि उसके रूढ़िवादी ससुराल वाले उसे शादी के बाद काम करने की अनुमति नहीं देंगे, वह केवल अपनी बहन और चाचा को सूचित करके शादी से भाग जाती है। इससे सत्तू का दिल टूट जाता है और उसे अपमानित होना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।