Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amir Khan की इस फिल्‍म का 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' से क्‍या है नाता, महाभारत में एक्टिंग के सवाल पर क्‍या बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट?

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 05:31 PM (IST)

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म महाभारत पर इस साल काम शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रोजेक्ट उनकी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में से एक है। उनका कहना है कि इसके लेखन में कई साल लगेंगे। आमिर निर्माता रहेंगे और अभिनय के बारे में अभी सोचा नहीं है। इस फिल्‍म का लॉर्ड ऑफ द रिंग्स से है क्‍या नाता?

    Hero Image
    अभिनेता आमिर खान का अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्‍म महाभारत पर कब से शुरू होगा काम। फाइल फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान का अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाभारत फिल्म पिछले कई वर्षों से इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना रहा। पिछले कुछ समय में इस फिल्म को लेकर बातें होनी कम हो गई थी। वही अब आमिर ने घोषणा कर दी है कि वह इस मेगा बजट फिल्म पर काम इसी साल शुरू कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान ने अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में आमिर ने पहली बार हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बातें की। उन्होंने बताया कि महाभारत पर इस साल काम शुरू होने की उम्मीद कर रहा हूं। वो मेरी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में से एक है।

    आमिर खान ने कहा कि इसमें समय लगेगा, क्योंकि सबसे पहले लेखन में कुछ साल लगेंगे। मैं बतौर निर्माता तो बनाऊंगा ही, बतौर अभिनेता इसमें काम करने पर आगे देखा जाएगा। हम इस आधार पर कलाकारों को कास्ट करेंगे कि कौन किस भूमिका के लिए सही है।

    कितने भाग में आएगी महाभारत?

    इस फिल्म के निर्देशन पर आमिर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि आप महाभारत को सिर्फ एक फिल्म में बता सकते हैं। बड़े पर्दे को देखते हुए यह कई फिल्मों में बनेगी।

    यह भी पढ़ें- नाग को सिखा दिया फैशन सेंस... कमाल! फिल्‍म Naagzilla का टीजर देख बोले यूजर्स- नहीं प्‍लीज नहीं

    यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर हम इस फिल्म को एक निश्चित टाइमलाइन में लाने की कोशिश करते हैं, तो हो सकता है कि इसमें कई निर्देशकों की आवश्यकता हो, क्योंकि अगर हम एक के बाद दूसरी बनाएंगे, तो इसमें बहुत समय लग जाएगा।

    उन्‍होंने कहा कि हम इसको लार्ड ऑफ द रिंग्स (हॉलीवुड फिल्म) की तरह बनाने की कोशिश करेंगे, जिसके तीन हिस्सों को एक साथ शूट किया गया था। इस परिस्थिति में आपको एक से ज्यादा निर्देशकों की आवश्यकता पड़ सकती है।  

    यह भी पढ़ें- भारत में नहीं इस देश में बनेगा Don 3 का सेट, अपनी 'जंगली बिल्ली' के साथ कब रवाना होंगे रणवीर सिंह?