Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में नहीं इस देश में बनेगा Don 3 का सेट, अपनी 'जंगली बिल्ली' के साथ कब रवाना होंगे रणवीर सिंह?

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 04:36 PM (IST)

    अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 फिल्म के लिए हीरोइन मिल गई है। पहले रणवीर के साथ कियारा आडवाणी को फिल्म में लिया गया था लेकिन गर्भवती होने के कारण कियारा यह फिल्म नहीं कर पाएंगी। तब से मेकर्स अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे। फिल्‍म की शूटिंग कब से शुरू होगी?

    Hero Image
    अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में लीड रोल रणवीर सिंह कर रहे हैं। फाइल फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, मुंबई। फिल्म शुरू होने से पहले कई बदलावों से गुजरती है। ऐसा ही कुछ अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' के साथ भी हो रहा है। फिल्म की घोषणा काफी पहले ही हो गई थी, लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हो पा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबरें हैं कि अगले महीने से रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन आरंभ होगा, क्योंकि फिल्म के लिए हीरोइन मिल गई है। पहले रणवीर के साथ कियारा आडवाणी को फिल्म में लिया गया था, लेकिन गर्भवती होने के कारण कियारा यह फिल्म नहीं कर पाएंगी। तब से मेकर्स अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे।

    फिल्म के लिए क्‍यों फिट हैं कृति  

    फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फरहान और उनके प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिव टीम अनुभवी अभिनेत्री को कास्ट करना चाहती थी। ऐसे में उन्हें कृति सैनन रोल के लिए पसंद आईं। मेकर्स का मानना है कि रोमा के पात्र के लिए जो खूबियां चाहिए, वह उनमें है।

    डॉन 3 फिल्म की शूटिंग कहां होगी?

    उल्लेखनीय है कि रोमा का रोल मूल फिल्म 'डॉन' में जीनत अमान ने और फरहान की 'डॉन फ्रेंचाइज' में प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था। फरहान ने फिल्म के लिए पहले ही शूटिंग लोकेशन ढूंढ ली है। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा यूरोप में शूट किया जाएगा। फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है।

    यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt की बहन प्रिया को पसंद नहीं आई 'संजू'; क्‍यों बोलीं- यह वास्‍तव में बायोपिक नहीं थी?

    डॉन 3 फिल्‍म की शूटिंग कब शुरू होगी?

    अब फरहान अंतरराष्ट्रीय स्टंट टीम के साथ बैठकर फिल्म के एक्शन पर काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर या नवंबर से शुरू हो सकती है।

    इस फिल्म को शुरू करने से पहले कृति फिल्मकार आनंद एल राय के साथ अपनी फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पूरी करेंगी। इसके साथ ही आनंद के ही साथ उनकी हॉरर थ्रिलर फिल्म 'नई नवेली' के लिए भी बातचीत चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Sikandar Box Office Day 24: हारे नहीं भाईजान! Jaat के सामने डटकर खड़ा है 'सिकंदर', कमा ही डाले इतने करोड़