Sikandar Box Office Day 24: हारे नहीं भाईजान! Jaat के सामने डटकर खड़ा है 'सिकंदर', कमा ही डाले इतने करोड़
अक्षय कुमार के सितारे जहां केसरी 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर चमक उठे हैं वहीं दूसरी तरफ भाईजान सलमान खान की किस्मत सो गई है। बड़ी उम्मीदों के बावजूद उनकी ईद के मौके पर पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई। हालांकि अभी सलमान का समय खत्म नहीं हुआ है क्योंकि मूवी अब भी थिएटर में बनी हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आई थी। ए आर मुरुगादास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार अभिनेता की जोड़ी साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ बनी थी। जब फिल्म का ट्रेलर आया था, तो फैंस की उम्मीदें काफी जाग गई थी, उन्हें लगा था कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।
हालांकि, उनके अरमानों पर पानी एक हफ्ते बाद ही पानी फिर गया, जब इस मूवी के कलेक्शन में इतनी गिरावट आई कि ये लाखों में पहुंच गई। जाट और केसरी 2 ने सिकंदर को पूरी तरह से दबाकर रख दिया। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पूरे 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन लुढ़कते हुए ही सही, लेकिन अभी सिकंदर ने हार नहीं मानी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई की है, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल:
24 दिनों में सिकंदर के खाते में जमा हुए इतने करोड़
सिकंदर की शुरुआत 26 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हुई थी, लेकिन कुछ ही समय में फिल्म का कलेक्शन लाखों में आ गिरा। वीकेंड पर भी सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं उठा। हालांकि, कहावत है 'जब तक थक न जाओ, रुकना नहीं', कुछ ऐसा ही बॉक्स ऑफिस पर 'सिकंदर' का हाल है।
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर धीमे-धीमे ही सही अभी भी जाट के सामने खड़ी हुई है। इस फिल्म ने बुधवार को 24वें दिन सिंगल डे पर 4 लाख तक का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। 'जाट' फिलहाल 13 दिनों में सिकंदर का ये कलेक्शन नहीं तोड़ पाया है।
यह भी पढ़ें: Sikandar OTT Release: ओटीटी पर आकर बदलेगा सिकंदर का मुकद्दर, इस तारीख को होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
वर्ल्डवाइड 'सिकंदर' ने कर ली इतनी कमाई
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने 130.71 करोड़ तक की कमाई की है। दुनियाभर में भी सिकंदर ने टोटल 200 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर जाट को सिकंदर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ना है, तो मूवी को टोटल 100 करोड़ रुपए और कमाने है।
Photo Credit- Instagram
ओवरसीज मार्केट में सिकंदर ने टोटल 54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सलमान खान की सिकंदर तो बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई, अब देखना ये है कि उनके सोए किस्मत के सितारे कब जागते हैं और दोबारा कब भाईजान का करियर ट्रैक पर लौटता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।