डिब्बा बंद हुई Salman Khan की स्पाई थ्रिलर फिल्म, डायरेक्टर की 5 साल की मेहनत पर फिरा पानी
मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के लिए मौजूदा समय कुछ खास नहीं चल रहा है। उनकी लेटेस्ट फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है। अब भाईजान की एक और आने वाली मूवी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है जो डिब्बा बंद हो गई है। इसमें सलमान एक स्पाई एजेंट का भूमिका निभाने वाले थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के लिए मौजूदा समय कुछ खास नहीं चल रहा है। उनकी फिल्म सिकंदर (Sikandar) का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र हुआ है, जिसके चलते कहीं न कहीं एक्टर और मेकर्स को करारा झटका लगा है। अब सलमान के फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है, क्योंकि अभिनेता की एक अपकमिंग फिल्म डिब्बा बंद हो गई है।
ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी, जिस पर डायरेक्टर पिछले 5 साल से लगातार रिसर्च कर रहे थे। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी मूवी के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
नहीं बनेगी सलमान खान की ये फिल्म
2021 में एक खबर सामने आई थी कि सलमान खान आने वाले समय में बड़े पर्दे पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के बहादुर एजेंट रवींद्र कौशिक का किरदार निभाते नजर आएंगे। रविंद्र को ब्लैक टाइगर भी कहा जाता था। मेकर्स ने उनकी बायोपिक के लिए सलमान से संपर्क साधा और उनकी स्क्रिप्ट पसंद आई गई थी।
ये भी पढ़ें- नहीं मिला Salman Khan को बॉलीवुड में इससे अच्छा पार्टनर, बना सिकंदर एक्टर का लकी चार्म
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल रवींद्र कौशिक की बायोपिक का निर्देशन अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 2 के निर्देशक राजकुमार गुप्ता करने वाले थे। अब रेड के सीक्वल के प्रमोशन के दौरान समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू सलमान की इस मूवी के बंद होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है-
VIDEO | 'Raid 2' director Rajkumar Gupta is returning with a sequel to his 2018 blockbuster hit 'Raid' that featured Ajay Devgn in the role of IRS officer Amay Patnaik.
"I think these things happen. Ileana was part of ‘Raid’, and she was great in it, and she is still part of the… pic.twitter.com/6Sg0lGyA2i
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2025
जी हां हम रवींद्र कौशिक पर फिल्म बनाने वाले थे। इसके लिए मैंने 5 साल तक कड़ी रिसर्च की और स्क्रिप्ट को तैयार किया था। इसका टाइटल भी फाइनल हो गया था। जब हमने सलमान खान को इस बायोपिक की कहानी सुनाई थी वो राजी हो गए और इसके लिए उन्होंने हां भी की थी। लेकिन फिल्म के राइट्स रेन्यू न होने के चलते हमको ये मूवी रोकनी पड़ी।
माना जा रहा था कि अगर सलमान खान की ये फिल्म बनती तो वह उनके करियर के लिए एक बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हो सकती थी।
सलमान खान की अपकमिंग मूवीज
सिकंदर की असफलता के बाद फिलहाल सलमान खान की आने वाली फिल्मों को लेकर किसी तरह कोई लेटेस्ट अपडेट मौजूद नहीं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह किक 2 (Kick 2) के साथ कमबैक करेंगे। इसके अलावा उनके पास यशराज फिल्म्स की स्पाई थ्रिलर टाइगर वर्सेज पठान (Tiger vs Pathaan) भी पाइपलाइन में मौजूद है, जिसकी रिलीज में अभी काफी वक्त लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।