Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान-आमिर की वजह से 'अंदाज अपना-अपना' के मेकर्स को झेलना पड़ा था पैसों का दर्द, 4 साल में बनकर हुई थी तैयार

    साल 1994 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म अंदाज अपना-अपना आज इंडियन सिनेमा की सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक है। फिल्म में सलमान खान और आमिर खान की जुगलबंदी लोगों को बहुत ही पसंद आई थी लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स को सलमान और आमिर की वजह से खूब पापड़ बेलने पड़े थे।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:40 AM (IST)
    Hero Image
    4 साल में बनकर तैयार हुई थी अंदाज अपना-अपना/ फोटो- Instagram

    जागरण न्यूजनेटवर्क मुंबई। दिन में सपने देखने वाले दो मनचलों की कहानी 'अंदाज अपना-अपना' ने लोगों को खूब हंसाया, इस फिल्म में आमिर खान 'अमर मनोहर' बनकर आए तो वहीं सलमान खान 'प्रेम भोपाली'। असल जिंदगी के दोस्तों ने पर्दे पर साल 1994 में पहली बार राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना में'  साथ काम किया, जिसमें वह पूरी फिल्म में बड़ी-बड़ी फेंकते हुए दिखाई दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस वक्त ये फिल्म भले ही सिनेमाघरों भले ही न चल सकी हो, लेकिन बीतते समय के साथ मूवी इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार हुई। अब 31 साल बाद एक बार फिर से अमर-प्रेम फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। अंदाज अपना-अपना जल्द ही सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही है। हालांकि, उससे पहले ही फिल्म के निर्माता की बेटी ने बताया कि वह लोगों का नजरिया बदलने के लिए इस फिल्म को दोबारा रिलीज कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी खुलासा किया कि मूवी को बनाने में उन्हें चार साल लग गए थे, क्यों इसकी वजह भी बताई।

    साधारण सी कहानी को बनाने में लगे थे चार साल

    अंदाज अपना-अपना की कहानी बहुत ही सिंपल थी और मूवी जब आप देखेंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा कि इसे बनाने में चार साल का समय गया होगा। हालांकि, निर्माता विनय कुमार सिन्हा की बेटी प्रीति सिन्हा ने बताया क्यों ये फिल्म एक समय में उनके लिए बड़ी सिरदर्द बन गई थी। 

    यह भी पढ़ें: Andaz Apna Apna Re Release: पर्दे पर लौटेगी अमर-प्रेम की जोड़ी, 'अंदाज अपना अपना' की री-रिलीज का हुआ एलान

    मुंबई के जागरण संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति ने कहा,

    "फिल्म बनने में चार साल का समय लग गया था, जिससे बजट भी चार गुना बढ़ गया था। सलमान सर और आमिर भाई दूसरी फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेश गए हुए थे तो फिल्म का प्रमोशन अच्छी तरह से नहीं हो पाया था। इसलिए उस समय यह फिल्म छोटी रिलीज हुई थी"। 

    Photo Credit- Imdb

    इस दिन सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी 'अंदाज अपना-अपना' 

    प्रीति सिन्हा ने ये भी बताया कि वह फिल्म के प्रति लोगों का नजरिया भी बदलना चाहती हैं। प्रीति कहती हैं, "मैं लोगों का यह नजरिया बदलना चाहती हूं कि यह फिल्म रिलीज होने के बाद नहीं चली थी। जिन लोगों ने भी देखा, फिल्म को पसंद किया था। कई पुराने वितरकों ने हमें बताया कि फिल्म तो कभी फ्लॉप थी ही नहीं, फिर पता नहीं लोगों का नजरिया ऐसा क्यों है? री-रिलीज का आइडिया करीब सात-आठ साल पहले सलमान सर ने मेरी बहन नम्रता सिन्हा को दिया था।

    andaaz apna apna

    Photo Credit- imdb

    निर्माता की बेटी ने  ये भी बताया कि 25 अप्रैल 2025 को इस फिल्म को री-रिलीज करने से पहले उन्होंने फिल्म के साउंड से लेकर इसके कलर और काफी चीजों पर री-वर्क किया है, ताकि ऑडियंस को ये बिल्कुल नई सी लगे। 

    यह भी पढ़ें: थिएटर्स में लगेगा दोस्ती के बोनस और कॉमेडी के जैकपॉट, Ajay Devgn ने शेयर किया Andaz Apna Apna का नया ट्रेलर