Andaz Apna Apna Re Release: पर्दे पर लौटेगी अमर-प्रेम की जोड़ी, 'अंदाज अपना अपना' की री-रिलीज का हुआ एलान
Andaz Apna Apna हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर मूवी अंदाज अपना अपना का नाम शामिल होगा। इस फिल्म को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है और मेकर्स ने इसको री-रिलीज करने का एलान कर दिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी फिल्म अंदाज अपना अपना में पहली बार नजर आई थी। दोनों ने मिलकर अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर इस मूवी को कल्ट क्लासिक कॉमेडी बना दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं हिंदी सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी मूवीज में अंदाज अपना अपना का नाम शामिल होता है।
अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। री-रिलीज के दौर सलमान और आमिर की इस फिल्म को भी मेकर्स सिनेमाघरों में वापस उतारने के िलए तैयार है। जिसके तहत अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna Re Release) की री-रिलीज का एलान कर दिया गया है।
कब दोबारा रिलीज होगी अंदाज अपना अपना
बीते कुछ सालों से देखा जा रहा है कि जो फिल्में अपने दौर में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं थीं, उनको री-रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में तुम्बाड और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों ने री-रिलीज में सफलता हासिल की है। अब इस कड़ी में नया नाम सलमान खान और आमिर खान की पॉपुलर मूवी अंदाज अपना अपना का शामिल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- अमर-प्रेम की कहानी में फिर होगा लोचा? सलमान-आमिर की तीन दशक बाद फिर बन सकती है इस फिल्म में जोड़ी
फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अंदाज अपना अपना री-रिलीज की आधिकारिक जानकारी दी है। उनके मुताबिक फिल्म के 31 साल पूरे होने के खास अवसर पर मेकर्स इस कॉमेडी मूवी को अप्रैल 2025 को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज करने जा रहे हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म का लेटेस्ट टीजर भी कल रिलीज किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के बाद अमर-प्रेम की जोड़ी में आमिर और सलमान को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए सिनेप्रेमी उत्साहित हो गए हैं। बता दें कि 1994 में ये मूवी फ्लॉप रही थी, ऐसे में माना जा रहा है कि री-रिलीज में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है। इस मूवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल जैसे कलाकार अहम किरदारों में मौजूद थे
फैंस को अंदाज अपना अपना 2 का भी इंतजार
निर्देशक राजकुमार संतोषी की अंदाज अपना अपना फ्लॉप के बावजूद एक कल्ट मूवी मानी जाती है। समय समय पर इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा भी तेज हुई है। हाल ही में बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान और आमिर खान इस बारे में बात करते भी नजर आए थे। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन यकीनन तौर पर फैंस को अंदाज अपना अपना 2 को भी बेसब्री से इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।