Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर्स में लगेगा दोस्ती के बोनस और कॉमेडी के जैकपॉट, Ajay Devgn ने शेयर किया Andaz Apna Apna का नया ट्रेलर

    इन दिनों सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का ट्रेंड जोरों पर है। हाल ही में सनम तेरी कसम की वापसी ने अच्छा कलेक्शन किया था। अब इसी कड़ी में सलमान खान और आमिर खान की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना फिर से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही है। अजय देवगन ने भी इसका ट्रेलर शेयर कर फिल्म के फैंस को सरप्राइज दे दिया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 07 Apr 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    थिएटर्स में लौट रही अंदाज अपना अपना (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और आमिर खान को फिर से पर्दे पर साथ देखने का मौका फैंस को जल्दी ही मिलने वाला है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) का ट्रेलर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट में अभिनेता ने बताया कि सिनेमाघरों में एक बार फिर से दोस्ती का बोनस और कॉमेडी का जैकपॉट लेकर सलमान और आमिर वापसी करने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लेवल को काफी बढ़ा दिया है।

    सलमान खान ने दी री-रिलीज की जानकारी

    सलमान खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। उन्होंने ऐलान किया कि उनकी और आमिर खान की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म की री-रिलीज की खबर पहले ही सामने आ चुकी थी, लेकिन अब सलमान ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए उत्साह और बढ़ा दिया है।

    Photo Credit- X

    पोस्ट में सलमान ने लिखा, "अमर प्रेम का अंदाज वापस आ गया है। 30 साल बाद एक बार फिर अमर और प्रेम की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने आ रही है। अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जाएगी।”

    ये भी पढ़ें- शाह रुख खान की King में इस एक्ट्रेस की एंट्री, पर्दे पर निभाएंगी Suhana Khan की मां का किरदार?

    फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अंदाज अपना अपना भले ही आज एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती हो, लेकिन अपनी रिलीज के समय यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और इसे विनय कुमार सिन्हा ने प्रोड्यूस किया था।

    करीब तीन करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग आठ करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था। हालांकि कमाई भले ही एवरेज रही हो, लेकिन इसकी कॉमेडी और किरदारों ने इसे दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह दिला दी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    'अंदाज अपना अपना' की कास्ट और कहानी

    राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और विनय कुमार सिन्हा द्वारा निर्मित इस क्लासिक कॉमेडी फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल (डबल रोल में) और शक्ति कपूर जैसे सितारों की दमदार मौजूदगी रही।

    फिल्म की कहानी दो मजेदार लड़कों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक अमीर उत्तराधिकारिणी की संपत्ति हड़पने के इरादे से उससे प्यार जताने की कोशिश करते हैं। लेकिन कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट तब आता है जब असली उत्तराधिकारिणी अपनी पहचान छिपाकर अपनी जगह किसी और को सामने खड़ा कर देती है। दिलचस्प मोड़ तब आता है।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के गानों में शास्त्रीय संगीत की झलक, रीमेक से लेकर रैप जैसे म्यूजिक पर बोलीं फेमस सिंगर Shalmali Kholgade