शाह रुख खान की King में इस एक्ट्रेस की एंट्री, पर्दे पर निभाएंगी Suhana Khan की मां का किरदार?
Shah Rukh Khan इस वक्त अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग (King) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि सुहाना खान फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली हैं। अब फिल्म की कास्टिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री मूवी में मां का किरदार निभा सकती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में शाह रुख खान अपनी नई फिल्म किंग (King) को लेकर सुर्खियों में हैं। किंग की कहानी से लेकर इसकी कास्टिंग तक की चर्चा से खबरों को बाजार गर्म है। इसी बीच किंग खान, SRK की फिल्म में एक नई अदाकारा की एंट्री हो गई है।
बताया जा रहा है कि फिल्म में अभिनेत्री सुहाना खान की मां का किरदार निभाने वाली हैं। दर्शकों में पहले से ही फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में मूवी से एक नए नाम के जुड़ने से लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। आइए बताते हैं कौन है वो अभिनेत्री जो फिल्म में सुहाना की मां बनने वाली हैं।
किंग खान की किंग में मां बनेंगी ये अभिनेत्री
किंग फिल्म के लिए पहले ही कई लोगों का नाम सामने आ चुका है। मगर इस बार जिस अभिनेत्री का नाम फिल्म के लिए सामने आ रहा है वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती हैं। इन अभिनेत्री का नाम है दीपिका पादुकोण। जी हां, दीपिका फिल्म में सुहाना खान का मां का रोल प्ले कर सकती हैं। न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस को मां के रोल के लिए अप्रोच किया गया है।
\
Photo Credit- X
साथ ही बताया जा रहा है कि दीपिका का किरदार इस प्लॉट का काफी मजबूत हिस्सा है। शाह रुख खान और सिद्धार्थ आनंद दोनों ही इस किरदार में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते थे। दीपिका ने भी फुल फ्लेज रोल ना होते हुए भी बड़ी खुशी से इस रोल को एक्सेप्ट कर लिया। एक्ट्रेस का किरदार कहानी में एक इमोशनल परत जोड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बच्चों के लिए Salman Khan का तोहफा, 'Sikandar' की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा जबरदस्त जोश
शाह रुख खान संग फिर जमेगी जोड़ी
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री किसी परिचय की मोहताज नहीं है। ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘पठान’ तक, इस जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब ये दोनों एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। King उनकी साथ में छठी फिल्म होगी और हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।
Photo Credit- Instagram
खास बात ये है कि दीपिका और शाहरुख की जोड़ी यशराज फिल्म्स की 'पठान-2' में भी साथ नजर आएगी। 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जो इतिहास रचा, उसके बाद इसके सीक्वल को लेकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।
किंग मूवी के बारे में...
अब बात करें 'किंग' की, तो यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा होगी जिसमें शाह रुख खान एक प्रोफेशनल हत्यारे के रोल में दिखाई दे सकते हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉबी देओल की 2000 में आई फिल्म 'बिच्छू' से प्रेरित है, जो खुद हॉलीवुड फिल्म 'Léon: The Professional' पर loosely आधारित थी। पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले थे, लेकिन अब इसका निर्देशन पठान और वॉर फेम सिद्धार्थ आनंद के हाथों में है।
पहले जहां शाहरुख का कैमियो माना जा रहा था, अब यह पूरी तरह से उनकी एक्शन-ड्रिवन लीड फिल्म बन चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले सुहाना के माता-पिता की भूमिका में सैफ अली खान और तब्बू को कास्ट करने का विचार था, लेकिन बाद में यह प्लान ड्रॉप कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।