जम्मू-कश्मीर के बच्चों के लिए Salman Khan का तोहफा, 'Sikandar' की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा जबरदस्त जोश
सलमान खान की Sikandar ईद के मौके पर रिलीज हुई थी ने शुरुआत में भले ही धीमा प्रदर्शन किया हो मगर अब धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है। हाल ही में फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग जम्मू-कश्मीर में आयोजित की गई जहां 100 से ज्यादा स्कूल बच्चों ने सिकंदर देखी। बच्चों में सलमान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जिससे शो एक यादगार अनुभव बन गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का स्टारडम आज किसी से छिपा नहीं है। अभिनेता के लिए दर्शकों के दिलों में खास जगह है जिसकी झलक उनके जन्मदिन और फिल्मों की रिलीज पर देखने को मिलती है। हाल ही में रिलीज हुई सिकंदर को भी ऑडियंस का ऐसा ही प्यार मिला है। बर्फीली वादियों के बीच 100 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने अभिनेता की फिल्म को देखने का मजा उठाया। बीते शुक्रवार, जम्मू-कश्मीर में सिकंदर की एक खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी।
रश्मिका मंदाना के साथ सलमान खान की इस एक्शन से भरपूर फिल्म को बच्चों ने मोबाइल डिजिटल थिएटर – पिक्चरटाइम डिजीप्लेक्स – में देखा, जो एक इन्फ्लेटेबल सिनेमा है और जिसे 2023 में शुरू किया गया था। इस थिएटर को खास तौर पर दूरदराज इलाकों तक सिनेमा पहुंचाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था।
जम्मू-कश्मीर दिखा सिकंदर का जलवा
सुबह 11 बजे हुए शो में 110 बच्चों और 11 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। जैसे ही स्क्रीन पर भाईजान की एंट्री हुई, थिएटर तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। बच्चे हर एक्शन सीन और डायलॉग पर झूम रहे थे। पिक्चरटाइम के सीईओ सुशील चौधरी ने कहा, “सलमान खान के फैंस देशभर में हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में बच्चों के बीच उनकी दीवानगी कुछ और ही है।
Photo Credit- Instagram
उनके चेहरे की खुशी और जोश हमें आगे और ऐसे मौके देने के लिए प्रेरित करता है।” इस स्क्रीनिंग ने साबित कर दिया कि सिकंदर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एक्सपीरियंस है – और सलमान खान का स्टारडम हर कोने में चमकता है।
ये भी पढ़ें- स्टार बनने का सपना देख रहे थे SRK, उसी दिन मौत ने छीन ली उनकी पहली को-स्टार
क्या है सिकंदर फिल्मी की कहानी?
'सिकंदर' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान खान ने 'संजय सिकंदर' नाम के आदीम का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी बदले, राजनीति और पारिवारिक इमोशन्स के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी तब मोड़ लेती है जब एक प्रभावशाली राजनेता का बेटा अर्जुन (प्रतीक बब्बर) एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करता है, और सिकंदर उसे रोकता है।
Photo Credit- X
इसके बाद, नेता और उसके गुंडे सिकंदर के खिलाफ साजिश रचने लगते हैं। इस लड़ाई में सिकंदर की पत्नी की जान चली जाती है। इसके बाद वह बदला लेने की राह पर निकल पड़ता है। हालांकि, कहानी में नया कुछ खास नहीं है, लेकिन सलमान खान के स्टारडम और हाई-एनर्जी एक्शन सीक्वेंस की वजह से फिल्म को उनके फैंस पसंद कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।