Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार बनने का सपना देख रहे थे SRK, उसी दिन मौत ने छीन ली उनकी पहली को-स्टार

    90 के दशक की स्टार Divya Bharti ने काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गई थी। अपने करियर में अभिनेत्री ने कई कलाकारों के साथ काम किया था जिसमें शाह रुख खान भी शामिल हैं। किंग खान ने भी एक्ट्रेस के निधन की खबर मिलने का वाकया सुनाया था।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 07 Apr 2025 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान को एक्ट्रेस की मौत का लगा था सदमा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे चंचल और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक रहीं दिव्या भारती (Divya Bharti Death) ने सिर्फ 19 साल की उम्र में 5 अप्रैल 1993 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी अचानक हुई मौत ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया था। दिव्या की मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस आज भी उनके फैंस और साथ काम कर चुके कलाकारों को याद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान से दिव्या ने कही थी ये बात

    शाह रुख खान, जो दिव्या के साथ अपने करियर की शुरुआती फिल्म ‘दीवाना’ में नजर आए थे, अक्सर उन्हें बड़े प्यार से याद करते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने दिव्या को "अमेजिंग" एक्ट्रेस कहा था और माना था कि वो उनसे बिल्कुल अलग थीं। शाहरुख जहां खुद को एक सीरियस और सोचने-समझने वाला एक्टर मानते थे, वहीं दिव्या मस्तमौला और जिंदादिल किस्म की थीं।

    Photo Credit- X

    एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में किंग खान ने दिव्या से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए कहा था, “हम सी रॉक होटल के बाहर थे। दिव्या ने मुझे देखा और कहा, ‘तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो, तुम एक इंस्टीट्यूशन हो।’ ये बात मेरे दिल में उतर गई। उस समय मुझे एहसास हुआ कि वो कितनी खास थीं।”

    ये भी पढ़ें- Stree 2 के डायरेक्टर ने चुनी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस, Alia Bhatt या Deepika Padukone?

    मौत की खबर से लगा था झटका

    दिव्या की मौत की खबर ने शाह रुख को गहरे सदमे में डाल दिया था। उस वक्त वो दिल्ली में थे और उनके गाने ‘ऐसी दीवानगी’ की चर्चा चारों ओर थी। अभिनेता ने बताया, “सुबह जब उठा, तो खबर आई कि दिव्या नहीं रही। वो खिड़की से गिर गई थीं। यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि मुझे लगता था कि हमें एक साथ और फिल्में करनी थीं।” किंग खान के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक्ट्रेस के जाने से सदमा लगा था।

    दिव्या भारती का फिल्मी सफर

    दिव्या ने महज 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘नीला पेन्ने’ (1990) से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ में काम किया, जो सुपरहिट रही। उन्होंने चिरंजीवी के साथ ‘राउडी अल्लुडु’ और मोहन बाबू के साथ ‘असेंबली राउडी’ जैसी फिल्में कीं।

    Photo Credit- X

    बॉलीवुड में उन्होंने ‘विश्वात्मा’ से एंट्री ली, फिर ‘दीवाना’, ‘बलवान’, ‘शोला और शबनम’ और ‘दिल ही तो है’ जैसी हिट फिल्में कीं। 1992 में उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं थीं, जो किसी भी एक्ट्रेस के लिए रिकॉर्ड हैं। कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छूने वाली दिव्या आज भी करोड़ों दिलों में जिंदा हैं।

    ये भी पढ़ें- ‘दिल से’ में Gajraj Rao की गलती पर भड़के थे डायरेक्टर, Shah Rukh Khan को लेकर एक्टर को दी थी सख्त नसीहत