‘दिल से’ में Gajraj Rao की गलती पर भड़के थे डायरेक्टर, Shah Rukh Khan को लेकर एक्टर को दी थी सख्त नसीहत
बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने मिलनसार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर Gajraj Rao ने फिल्म दिल से की शूटिंग का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक सीन में शाह रुख को जोर से धक्का देने पर डायरेक्टर ने उन्हें फौरन समझाया और खास सलाह दी थी जिसे वह कभी नहीं भूल पाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की 1998 की क्लासिक फिल्म दिल से आज भी उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हाल ही में अभिनेता गजराज राव ने साझा किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के सेट पर अपने अनुभव और शाहरुख के साथ शूटिंग के दौरान हुई एक घटना का जिक्र किया।
मनी रत्नम ने धक्का देने से दिया था रोक
गजराज राव ने फिल्म में एक सीबीआई अफसर का किरदार निभाया था, जिसे शाह रुख के किरदार का पीछा करते हुए उसे पकड़ना और दीवार से धक्का देना था। रिहर्सल के दौरान गजराज ने अनजाने में शाहरुख को जोर से धक्का दे दिया, जिससे निर्देशक मणिरत्नम थोड़े परेशान हो गए। गजराज बताते हैं, "रिहर्सल के बाद मणिरत्नम मुझे एक तरफ ले गए और बोले, 'शाहरुख एक स्टार हैं। हमें इस फिल्म को पूरा करना है, उन्हें इतनी जोर से मत धक्का देना।"
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- पहली विदेश यात्रा की खुशी! Soni Razdan ने शेयर की Alia bhatt की अनदेखी झलक
शाह रुख खान ने एक्टर कही थी ऐसी बात
गजराज ने माना कि उस वक्त वह थियेटर बैकग्राउंड से आए थे और ज्यादा अनुभव नहीं था, इसलिए वह पूरी ईमानदारी से सीन में खो गए थे। लेकिन उन्होंने शाहरुख खान की उदारता की जमकर तारीफ की। गजराज ने कहा, "शाहरुख सेट पर बेहद ऊर्जावान रहते हैं। उन्होंने मेरे पास आकर कहा, 'गजराज, तुम बिल्कुल वैसा ही करो जैसा कर रहे थे।'
उन्होंने यह भी बताया कि शाह रुख इतने समर्पित अभिनेता हैं कि जब वह किसी सीन में होते हैं, तो पूरी तरह उसमें खो जाते हैं। "अगर सीन में उन्हें जोर से मारना हो, तो वह वाकई जोर से मारते हैं, बिना किसी झिझक के," गजराज ने मुस्कुराते हुए कहा। यह किस्सा न सिर्फ शाह रुख की प्रोफेशनलिज्म दिखाता है, बल्कि उनके सहयोगी और विनम्र स्वभाव को भी सामने लाता है।
क्या थी 'दिल से' मूवी की कहानी?
फिल्म 'दिल से' की कहानी की बात करे तो ये एक जर्नलिस्ट की कहानी थी। फिल्म में किंग खान के किरदार को आतंकवादी लड़की से प्यार हो जाता है। मूवी के जरिए आपको राजनीति, आतंकवाद और दिल टूटने का दर्द देखने को मिलता है। अमरसिंह राठौड़ (शाह रुख खान) को मेघना से प्यार हो जाता है लेकिन मेघना बार-बार उससे दूर भागती रहती है।
Photo Credit- X
धीरे-धीरे अमर को पता चलता है कि मेघना एक आतंकवादी मिशन का हिस्सा है, और उसका मकसद एक आत्मघाती हमले के जरिए देश के बड़े नेताओं को निशाना बनाना है। अमर उससे प्यार करता है, लेकिन मेघना अपने मकसद और दर्दनाक अतीत में उलझी हुई होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।