Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्नलिस्ट से बिलियनेयर तक: Wang Changtian ने SRK और करण जौहर को छोड़ा पीछे, बने सबसे अमीर सेलेब्रिटी

    फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 सामने आ गई है जिसमें नया नाम सामने आया है। जहां नेट वर्थ की लिस्ट में शाह रुख खान करण जौहर यश राज चोपड़ा का नाम सबसे ऊपर होता है। वहीं इस बार की लिस्ट में एक चीनी फिल्ममेकर आगे निकल गए हैं। आइए आपको बताएं कौन हैं एशिया के सबसे अमीर फिल्म निर्माता और किन फिल्मों के जरिए उन्होंने लोगों के बीच पहचान पाई है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 06 Apr 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    एशिया के सबसे अमीर फिल्म निर्माता? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में जारी हुई फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 में दुनियाभर के 3000 से अधिक अरबपतियों के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में टेक्नोलॉजी, फैशन और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ-साथ मीडिया और एंटरटेनमेंट की हस्तियां भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि एशिया में सबसे अमीर फिल्म निर्माता के तौर पर एक ऐसा नाम सामने आया है, जिसने कभी पत्रकारिता से अपने करियर की शुरुआत की थी — और आज वह फिल्मी दुनिया के दिग्गजों को पीछे छोड़ चुका है।

    कौन हैं एशिया के सबसे अमीर फिल्म निर्माता?

    हम बात कर रहे हैं चीनी फिल्म निर्माता वांग चांगटियन की, जिनकी कुल संपत्ति अब $3.5 बिलियन (करीब ₹29,000 करोड़) हो गई है। उन्होंने यह मुकाम अपनी कंपनी Beijing Enlight Media के दम पर हासिल किया है, जो चीन की सबसे बड़ी और सबसे सफल फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक है।

    Photo Credit- X

    59 वर्षीय वांग ने पहले रेडियो और टीवी में काम किया और फिर 2005 में Enlight Media की नींव रखी। तब से लेकर अब तक उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।

    ये भी पढ़ें- पहली विदेश यात्रा की खुशी! Soni Razdan ने शेयर की Alia bhatt की अनदेखी झलक

    शाह रुख खान और टॉम क्रूज को छोड़ा पीछे

    दिलचस्प बात यह है कि वांग की संपत्ति अकेले ही शाह रुख खान ($770 मिलियन), आदित्य चोपड़ा ($900 मिलियन) और टॉम क्रूज ($800 मिलियन) जैसे दिग्गजों की संपत्ति को पछाड़ती है। यह तीनों मिलकर भी वांग के करीब नहीं पहुंच पाते।

    वांग की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म "ने झा 2" ने तो वाकई कमाल कर दिखाया है। यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है, जिसने $2.17 बिलियन (करीब ₹18,000 करोड़) की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। इसने Avengers: Infinity War, Star Wars: Episode VII जैसी हॉलिवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।

    Photo Credit- Instagram

    पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

    "ने झा 2" मौजूदा समय में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Avatar, Avengers: Endgame, और Titanic जैसी फिल्मों से थोड़ा पीछे है। जहां एक ओर भारत में शाह रुख खान, सलमान खान और करण जौहर जैसे सितारे फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं, वहीं वांग चांगटियन जैसे एशियाई फिल्म निर्माता ग्लोबल स्टेज पर नया इतिहास रच रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 47.8 मिलियन फॉलोअर्स वाले Shah Rukh Khan सिर्फ 5 महिलाओं को करते हैं फॉलो, बेहद खास है सबसे रिश्ता