Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar से लीक हुआ काजल अग्रवाल का डिलीट किया गया सीन, वीडियो देख सलमान खान के फैंस को हुआ इस बात का अफसोस

    सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन बाद में फिल्म की कमाई पर नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का सीधा असर पड़ा। इस बीच एआर मुरुगदास की निर्देशित सिकंदर का एक सीन वायरल हो रहा है। इस सीन को हटाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल खड़े किए हैं। आइए जानते हैं कि यूजर्स को किस बात का अफसोस हो रहा है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 21 Apr 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    सिकंदर का डिलीट किया गया सीन हुआ लीक (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के चुनिंदा मंझे हुए कलाकारों की लिस्ट में सलमान खान का नाम शामिल किया जाता है। दमदार एक्शन और अपने दबंग स्टाइल के लिए भाईजान जाने जाते हैं। इस बार ईद के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर रिलीज हुई, जिसे क्रिटिक्स से खराब रिव्यू मिले। सिनेमा लवर्स ने फिल्म की कहानी से लेकर कास्ट की एक्टिंग पर सवाल खड़े किए। रश्मिका मंदाना के किरदार को 40 मिनट के अंदर खत्म कर देना भी लोगों को पसंद नहीं आया। इस बीच एआर मुरुगदास की निर्देशित फिल्म सिकंदर से डिलीट किया गया सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का ये डिलीट किया गया सीन हुआ वायरल

    सोशल मीडिया के जमाने में फिल्मों से जुड़े क्लिप वीडियो भी अक्सर वायरल होते हैं। खास बात है कि डिलीट किए गए सीन्स भी ऑनलाइन लीक हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ सलमान खान (Salman Khan) की हालिया रिलीज सिकंदर के साथ हुआ। बता दें कि यह सीन काजल अग्रवाल का है। जी हां, उन्होंने फिल्म में वैदेही रंगाचारी का रोल निभाया है। फिल्म में उनका एक सीन डिलीट किया गया, जो अब लीक हो गया है।

    वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि काजल अपने ससुर के नियमों के कारण नौकरी नहीं कर पाती है। इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए वह आत्महत्या करने की कोशिश करती है। इसके बाद सलमान की एंट्री उनके घर में होती है और वह उन्हें समझाने का काम करते हैं।

    ये भी पढ़ें- डिब्बा बंद हुई Salman Khan की स्पाई थ्रिलर फिल्म, डायरेक्टर की 5 साल की मेहनत पर फिरा पानी

    यूजर्स को हुआ इस बात का अफसोस

    सलमान खान की फिल्म का डिलीट किया गया सीन देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के मेकर्स से सवाल करते नजर आ रहे हैं कि इस सीन को फिल्म से क्यों हटाया गया। एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एडिटिंग करके इस सीन को हटाने की क्या जरूरत पड़ी? यह दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सीन था। इतनी खराब एडिटिंग आखिर क्यों की गई।'

    Photo Credit- Instagram

    एक अन्य प्रशंसक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'यह सीन वर्तमान में युवा पीढ़ी को सुसाइड ना करने की सलाह देता है और सलमान खान ने आत्महत्या के गंभीर विषय को बेहतरीन ढंग से कवर किया था। इसे देखने के बाद मैं हिम्मत के साथ कह सकता हूं, जो हुआ वह हुआ। इतना ही नहीं, ज्यादातर यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीन को फिल्म से हटाने पर नाराजगी जाहिर की है।

    ये भी पढ़ें- Sikandar Box Office Day 18: बाजीगर निकला सिकंदर! Jaat अब तक नहीं तोड़ पाई Salman Khan की फिल्म का खास रिकॉर्ड