Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt की बहन प्रिया को पसंद नहीं आई 'संजू'; क्‍यों बोलीं- यह वास्‍तव में बायोपिक नहीं थी?

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 02:31 PM (IST)

    अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त का मानना है कि संजू फिल्म संजय दत्त की सच्ची बायोपिक नहीं थी। प्रिया ने फिल्म को एक मनोरंजक फिल्म कहा जिसमें गहराई की कमी थी। रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार अच्छा निभाया लेकिन यह एक व्यंग्यात्मक और हास्यास्पद फिल्म बनकर रह गई।

    Hero Image
    ...इसलिए प्रिया को नहीं पसंद आई संजू। फाइल फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, मुंबई। किसी की भी जिंदगी को दो-तीन घंटे की फिल्म में समेट पाना आसान नहीं होता है। कई बार जिस व्यक्ति पर फिल्म बनती है, उसकी जिंदगी से जुड़े कुछ लोग, कुछ बातें छूट जाती हैं। अभिनेता संजय दत्त पर साल 2018 में बनी फिल्म संजू को लेकर भी उनकी बहन प्रिया दत्त का कुछ ऐसा ही मानना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिय दत्‍त का मानना है कि देखा जाए तो संजू वास्तव में बायोपिक नहीं थी। इसमें जिस तरह पिता और बेटे के बीच का रिश्ता दिखाया गया, उसमें और भी बहुत कुछ दिखाया जा सकता था।

    अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्‍त ने एक साक्षात्कार में बताया, 'मुझे लगता है कि फिल्म ने मेरे माता-पिता के साथ न्याय नहीं किया। बहुत कुछ ऐसा था, जिस पर काम किया जा सकता था। फिल्म में पिता और बेटे के बीच का रिश्ता, जिस तरह दिखाया गया, उसमें और भी बहुत कुछ दिखाया जा सकता था।'

    क्‍या बहन ने डायरेक्‍टर को इस बारे में बताया

    जब प्रिया दत्‍त से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी को अपनी भावनाएं बताईं?

    इस पर प्रिया ने बताया,

    'मुझे लगता है कि उनके दिमाग में फिल्म को लेकर एक अलग कॉसेप्‍ट था, इसलिए मैंने उन्हें फोन नहीं किया। उनका ध्यान सिर्फ संजू पर था। जाहिर है, उनके जीवन पर फिल्म बनी थी, लेकिन वह थोड़ा कैरिकेचर (व्यंग्यात्मक और हास्यास्पद) बन गया था।''

    यह भी पढ़ें -Sikandar Box Office Day 24: हारे नहीं भाईजान! Jaat के सामने डटकर खड़ा है 'सिकंदर', कमा ही डाले इतने करोड़

    प्रिया ने कहा- फिल्‍म में गहराई नहीं

    वह आगे बताती हैं कि रणबीर कपूर ने संजू का किरदार बहुत बढ़िया निभाया था, लेकिन देखा जाए तो वह वास्तव में बायोपिक नहीं थी। वह एक मनोरंजक फिल्म थी, जिसमें उनके जीवन के कुछ ही पहलू शामिल थे। गहराई नहीं थी।

    यह भी पढ़ें - पर्दे पर 'शाह बानो' का किरदार निभाएंगी Yami Gautam, इमरान हाशमी के साथ दिखाएंगी ऐतिहासिक कहानी