नाग को सिखा दिया फैशन सेंस... कमाल! फिल्म Naagzilla का टीजर देख बोले यूजर्स- नहीं प्लीज नहीं
फिल्मी पर्दे पर हम सभी ने इच्छाधारी नागिन तो बहुत देखीं लेकिन इच्छाधारी नाग कम ही देखें हैं। अब फिल्मनागजिला में इच्छाधारी नाग देखने को मिलेगा। जब इस फिल्म का टीजर जारी हुआ तो दर्शकों ने मजेदार प्रतिक्रिया दी। टीजर में कार्तिक बिना शर्ट के नाग में बदलते दिखते हैं। यह फिल्म नागपंचमी पर रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। इच्छाधारी नागिन का तो फिल्मों में बोलबाला रहा है, लेकिन इच्छाधारी नागों की संख्या फिल्मों में कम ही रही। अब उसकी कमी पूरी करने आ रहे हैं अभिनेता कार्तिक आर्यन। फिल्म 'नागजिला – नागलोक' का पहला कांड में कार्तिक इच्छाधारी नाग बनेंगे, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक टीजर में दी।
निर्माता करण जौहर के साथ 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म कर रहे कार्तिक और करण की जोड़ी कुछ ऐसी जमी की उन्होंने नागजिला की घोषणा कर दी। फिल्म के इस छोटे से टीजर में बिना शर्ट के कार्तिक एक नाग में तब्दील होते नजर आते हैं।
'नागजिला के टीजर में क्या है?
कार्तिक आर्यन टीजर में कहते हैं कि इच्छाधारी नाग रूप बदलने की शक्ति रखने वाले सांप, जैसे की मैं प्रेयम्वदेश्वर प्यारे चंद, उम्र 631 साल। इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिक्चर। फन फैलाने आ रहा हूं, नागपंचमी पर।
दर्शकों की कैसी रही प्रतिक्रिया?
इस टीजर के आते ही जहां लोगों ने मजेदार टिप्पणी की तो वहीं कुछ ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार कुछ नया आया। आश्चर्य की बात है कि यह करण और कार्तिक की तरफ से आ रहा है।’
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि करण आप ही इस तरह के कमाल कर सकते हैं। नाग को भी फैशन सिखा दिया, जीन्स पहनाकर। जबकि एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, ‘नहीं प्लीज, कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन। क्यों धर्मा क्यों? मैं धर्मा का वह स्वर्णिम दौर मिस कर रहा हूं।’
यह भी पढ़ें- 'गुस्से को काबू करना...' Pahalgam Attack पर शाह रुख खान ने किया रिएक्ट, तुरंत न्याय की कर डाली मांग
फुकरे फिल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म नागजिला अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी। उस दिन फिल्म का सामना दिनेश विजन की हारर कामेडी यूनिवर्स की फिल्म भेड़िया 2 से होगा।
यह भी पढ़ें- भारत में नहीं इस देश में बनेगा Don 3 का सेट, अपनी 'जंगली बिल्ली' के साथ कब रवाना होंगे रणवीर सिंह?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।