Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुस्से को काबू करना...' Pahalgam Attack पर Shah Rukh Khan ने किया रिएक्ट, तुरंत न्याय की कर डाली मांग

    Pahalgam Terror Attack 2025 जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले क मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। देशभर की आम जनता के अलावा फिल्मी सितारों में गुस्सा और शोक देखने को मिल रहा है। इस बीच बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान ने भी पहलगाम अटैक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और न्याय की मांग की है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 23 Apr 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम अटैक पर बोले शाह रुख खान (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में भयानक आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान चली गई है। हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारों ने इस दर्दनाक घटना पर शोक जताने के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। इस कड़ी में नया नाम सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का शामिल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख ने पहलगाम अटैक (Pahalgam Attack) को लेकर सोशल मीडिया पर शोक जताया है और गुस्से में अपनी बात रखते हुए जल्द से जल्द न्याय की मांग की है। आइए जानते हैं कि अपनी प्रतिक्रिया में किंग खान ने क्या-क्या कहा है। 

    पहलगाम अटैक पर शाह रुख खान का बयान 

    22 अप्रैल दोपहर ढाई बजे पहलगाम के एक टूरिस्ट स्पॉट पर आतंकवादियों ने अचानक से हमला कर दिया। जिसमें 26 लोगों की जान चल गई। इस घटना के बाद से देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड भी इस मामले में पीछे नहीं रहा है और अब शाह रुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट स्टोरी में बड़ा बयान दिया है। एक्टर ने लिखा है-

    ये भी पढे़ं- पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर Amitabh Bachchan ने किया ऐसा ट्वीट, यूजर्स ने कहा- कभी कभी खामोशी...

    पहलगाम में हुई ये घटना एक अमानवीय कृत है, जो विश्वासघात की परिभाषा देता है। फिलहाल गुस्से को शब्दों में बयां और काबू नहीं किया जा सकता है।

    ऐसे समय में हम सबको एक जुट होकर रहना है और भगवान की तरफ ही देख सकते हैं। पीड़ित परिवारों वालों के लिए मेरी प्रार्थना और गहरी संवेदनाएं हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एक साथ मिलकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ न्याय की मांग करते हैं। 

    इस तरह से शाह रुख खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना भावनाएं प्रकट की हैं। बता दें कि सिर्फ शाह रुख ही नहीं बल्कि कंगना रनौत, अनुपम खेर, मृणाल ठाकुर, अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे कई सेलेब्स ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया है। 

    शाह रुख खान की अगली फिल्म 

    इसके अलावा गौर किया जाए शाह रुख खान के  वर्कफ्रंट की तरफ तो 2023 में आई फिल्म डंकी के बाद से किंग खान बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। उनकी अपकमिंग मूवी का नाम किंग है, जो अगले साल 2026 में रिलीज की जा सकती है। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान और एक्टर अरशद वारसी अहम भूमिका में दिखेंगे। 

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के कड़वे सच को उजागर करती हैं ये 5 फिल्में, दहशतगर्दों के इरादे खौला देंगे खून