पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर Amitabh Bachchan ने किया ऐसा ट्वीट, यूजर्स ने कहा- कभी कभी खामोशी...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरे भारत में आक्रोश है। अक्षय कुमार से लेकर सनी देओल और कई साउथ एक्टर्स ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। हालांकि इन सबके बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अमिताभ बच्चन का एक्स अकाउट पोस्ट वायरल हो रहा है जिसे लेकर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन उन सितारों में शुमार हैं, जो भले ही बॉलीवुड के विवादों पर बोलने से बचते हो, लेकिन देश में हो रही ज्यादातर घटनाओं पर अपना रिएक्शन जरूर देते हैं। फिल्मों के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और जितने ट्वीट करते हैं उनके आगे नंबर लिखते हैं।
बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी गई। इस हादसे पर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने अपना गुस्सा व्यक्त किया और साथ ही निर्दोष लोगों की मौत पर शोक जताया। हालांकि, इन सबके बीच अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट चर्चा का विषय बन चुका है, जिसे देखने के बाद कुछ फैंस तो बिग बी की भावनाओं को समझ गए, लेकिन कुछ काफी कंफ्यूज हो गए।
पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ बच्चन का ट्वीट वायरल
आम तौर पर बिग बी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जब भी कोई पोस्ट करते हैं, तो मोटिवेशनल कोट या फिल्म से जुड़ी कुछ यादों को ताजा करते हुए उन्हें खूबसूरत शब्दों में पिरोते हैं। हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमिताभ ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, T 5356। पहलगाम की घटना के बाद बिग बी के इस पोस्ट पर कई लोगों ने ट्वीट किया। कुछ यूजर्स को ने ये बात मानी कि ये अटैक उनके लिए किसी ब्लैक डे से कम नहीं है। वह निर्दोष लोगों की हत्या से इतने ज्यादा आहत हुए हैं कि वह मौन रहकर ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं। हालांकि, इस बीच ही कुछ लोग बिग बी को ट्रोल भी कर रहे हैं।
Photo Credit- X Account
यूजर्स ने बिग बी के ट्वीट पर दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, "कभी-कभी खामोशी बहुत कुछ कह जाती है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आप इस ट्वीट के जरिए क्या कहना चाहते हैं अमित जी"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आदरणीय सर, कभी कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद की चुप्पी सही नहीं है"।
Photo Credit- X Account
हालांकि, इस बीच ही बिग बी चुप्पी कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर काफी खल रही है। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "जया जी ने आपका फोन छीन लिया है, क्या जो आप कुछ लिख ही नहीं पा रहे हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "सर आप इंडस्ट्री के सबसे सीनियर एक्टर में से एक हैं, आपका पहलगाम अटैक पर एक भी ट्वीट न करना बहुत चुभ रहा है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।