Amitabh Bachchan को मौत के मुंह में भेजना वाला वो खलनायक जिसे कास्ट करने से डरते थे लोग, हाथ से छिनीं 10 फिल्में
कुली (Coolie) के सेट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था जिसने पूरे देश को हिला दिया था। सेट पर एक अभिनेता ने फाइट शूट के दौरान अमिताभ के पेट पर मुक्का मार दिया था जिसके चलते वह इतनी बुरी तरह से घायल हो गए थे कि अस्पताल तक जाना पड़ गया था। इस हादसे ने एक्टर को 6 साल तक बेरोजगार कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1982 की बात है जब अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में एक सीन के दौरान खलनायक बने पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने अभिनेता को पेट पर मुक्का मार दिया था जिसने उन्हें अस्पताल भेज दिया था। इस एक मुक्के के चलते अमिताभ बच्चन की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि अभिनेता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने लगे थे।
अमिताभ बच्चन की ऐसी हालत ने पूरी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश को झकझोरकर रख दिया था। अमिताभ तो उस हादसे के बाद मौत के मुंह से बाहर निकल आए लेकिन पुनीत इस्सर के करियर पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ा। उन्हें अपने हाथ से कई बड़ी फिल्में गंवानी पड़ीं। यहां तक कि लोग उनसे डरने लगे थे।
एक्टर से डरने लगे थे लोग
डिजिटल कमेंटरी के साथ बातचीत में पुनीत इस्सर ने उस हादसे के बाद उनकी जिंदगी पर पड़े प्रभाव का जिक्र किया है। 8 डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर पुनीत ने कहा कि लोगों ने उन्हें अपनी फिल्मों से निकाल दिया था। अभिनेता ने कहा, "उस हादसे के बाद लोग मुझसे थोड़ा डर गए थे। वे कहते थे कि वह 8 डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर है। लोग थियोरीज और धारणनाएं बनाने लगे थे। लोग कहते, 'अगर इतना हल्का मुक्का अमिताभ बच्चन को तब बुरी तरह घायल कर गया तो...।'"
यह भी पढ़ें- जीनत अमान ने Amitabh Bachchan के साथ 'समंदर में नहाके' गाने की ऐसे की थी शूटिंग, बोलीं- 'अनकंफर्टेबल जगहों...'
Photo Credit - Instagram
6 साल तक बेरोजगार रहे थे एक्टर
पुनीत इस्सर ने बताया कि इस हादसे के चलते उनके हाथ से कई फिल्में छिन गईं। यहां तक कि वह 6 सालों तक बेरोजगार रहे। मगर बुरे वक्त में भी उन्होंने उम्मीद नहीं खोई। अभिनेता ने कहा, "शायद वह मेरे लिए एक मंथन का दौर था। इसने मुझे एक बेहतर अभिनेता और इंसान बनाया। चाहे कोई भी दौर हो, लोग बहुत कुछ सीखते हैं। मैंने धैर्य और विनम्रता सीखी। एक सेकंड ने मेरी जिदगी बदल दी।"
Amitabh Bachchan at Coolie Set - X
एक साथ खो दी थीं 10 फिल्में
पुनीत इस्सर ने आगे बताया, "एक 21 साल का लड़का जिसे अमिताभ बच्चन के खिलाफ लीड विलेन के रूप में साइन किया गया था, जिसके पास 10 फिल्में थीं, एक ऐसे व्यक्ति में बदल गया जिसने अचानक अपनी सभी फिल्में खो दीं। लोग अचानक भूल गए कि मैं एक्टर स्टूडियो से गोल्ड मेडलिस्ट और एक प्रशिक्षित कलाकार था। मैं भाषा और उच्चारण का प्रोफेसर था। यह सब गायब हो गया, मैं अचानक एक 'फाइटर' बन गया। तब से मुझे सिर्फ ऐसी भूमिकाएं ही मिलीं और गुजारा करने के लिए मुझे उन्हें स्वीकार करना पड़ा। आखिरकार मैं शादीशुदा था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।