Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    49 मिलियन पर अटके Amitabh Bachchan, फॉलोअर्स न बढ़ने से हैं परेशान, यूजर्स बोले- 'जया जी को फटकार...'

    दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह कई बार कुछ ऐसा पोस्ट कर देते हैं जिनसे वह लाइमलाइट में आ जाते हैं। हाल ही में अमिताभ ने फैन-फॉलोइंग न बढ़ने पर पोस्ट किया जिसके बाद लोगों ने ऐसे-ऐसे रिएक्शन दिए जो आपको भी हैरान कर देगा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    अमिताभ बच्चन ने फैन-फॉलोइंग न बढ़ने पर किया पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जो अच्छे से जानते हैं कि उन्हें अपने फैंस के साथ कैसे जुड़े रहना है। बढ़ती उम्र में जहां सितारे फिल्मी दुनिया छोड़ लाइमाइट से दूर हो जाते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन आज भी बड़े पर्दे पर न केवल धमाल मचा रहे हैं, बल्कि एक्टिव सोशल मीडिया स्टार भी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने यूनीक पोस्ट के लिए चर्चा बटोरते हैं। वह कई बार ऐसे पोस्ट करते हैं जो फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने लगता है। हाल ही में, बिग बी ने एक बार फिर अपनी बातों से फैंस को रिएक्ट करने पर मजबूर कर दिया है।

    फॉलोअर्स न बढ़ने से परेशान अमिताभ बच्चन

    दरअसल, अमिताभ बच्चन कुछ समय से परेशान हैं और इसकी वजह न उनकी फैमिली, हेल्थ और ना ही कोई फैमिली है। इसका कारण उनकी फैन-फॉलोइंग न बढ़ना है। जंजीर एक्टर का कहना है कि वह अभी 49 मिलियन फॉलोअर्स पर ही अटके हुए हैं। उन्होंने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "बड़ी कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है। कोई उपाय हो तो बताइए।" 

    यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan Video: पहले झटका हाथ, फिर सुनाई खरी-खोटी! बुजुर्ग महिला संग जया बच्चन के बर्ताव पर भड़के लोग

    फैंस ने अमिताभ बच्चन को दी सलाह

    अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग मजेदार कमेंट के जरिए उन्हें सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "जया जी को फटकार लगाते हुए कोई वीडियो पोस्ट कीजिए। नंबर अपने आप बढ़ेगा।" एक ने कहा, "सर एक बार पेट्रोल का दाम पूछकर देखो, मैं गारंटी लेता हूं 50 मिलियन होने में मात्र एक दिन लगेगा।" एक ने कहा, "सर मैं आपसे निवेदन करता हूं कि जया बच्चन को अनफॉलो कर दीजिए। कृपा वहीं रुकी हुई है। बस।"

    एक यूजर ने कहा, "एक बार जगजाहिर कर दो कि आपके घर में जो राज्यसभा सांसद हैं उससे पूरा देश ही नहीं आप भी परेशान हो।" एक ने कहा, "सूर्यवंशम लाइव चला दीजिए सर एक दिन। 52 मिलियन हो जाएगा।" बता दें कि एक्स पर अमिताभ के 49 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम 37.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    यह भी पढ़ें- 200 करोड़ बजट 18 करोड़ कमाई...तीन सुपरस्टार होने के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप हुई थी Amitabh Bachchan की ये फिल्म